2019 के शुरुआती 10 दिनों में कुल मिलाकर पांच अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए। इसमें से दो मैच टेस्ट और तीन मैच वनडे थे। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में 3 से 7 जनवरी तक खेला गया टेस्ट बारिश के प्रभाव के कारण ड्रॉ रहा, वहीं केपटाउन में 3 से 6 जनवरी तक खेले गए टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया और उन्हें 3-0 से बुरी तरह हराया।
इन पांच मैचों के आधार पर हम टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया:
#10 मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने केपटाउन टेस्ट में काफी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन इसके बावजूद टीम को हार से नहीं बचा सके। खराब बल्लेबाजी के कारण पाकिस्तान को सीरीज में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। आमिर ने मैच में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 88 रन देकर चार विकेट लिए और इसी वजह से मेजबानों के आखिरी 5 विकेट सिर्फ 75 रनों के अंदर गिरे थे।