#9 हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स ने श्रीलंका के खिलाफ नेल्सन में खेले गए तीसरे वनडे में 80 गेंदों में 124 रनों की जबरदस्त पारी खेली और रॉस टेलर के साथ उनकी 154 रनों की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत टीम ने 364/7 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 249 रनों पर ढेर हो गई। पहले दो वनडे में फ्लॉप रहने के बाद निकोल्स ने पूरी कसर आखिरी मैच में निकाली।
#8 कुलदीप यादव (भारत)
सिडनी टेस्ट में इशांत शर्मा की जगह टीम में शामिल किये गए कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन के लिए मजबूर कर दिया। भारत के 622/7 के जवाब में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 300 रन बनाकर ढेर हो गई थी और कुलदीप यादव ने 99 रन देकर 5 विकेट लिए।
#7 जेम्स नीशम (न्यूजीलैंड)
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में वापसी करने वाले जेम्स नीशम ने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। नीशम ने सीरीज के तीन मैचों में 123 रन बनाने के अलावा 6 विकेट भी लिए। पहले वनडे में उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 47 रन बनाये और साथ ही तीन विकेट भी लिए। दूसरे वनडे में उन्होंने 64 रन बनाने के अलावा दो विकेट लिए। आखिरी मैच में उन्होंने नाबाद 12 रन बनाये और एक विकेट लिया।