#6 थिसारा परेरा (श्रीलंका)
श्रीलंका के थिसारा परेरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मौंगानुई में खेले गए दूसरे वनडे में 74 गेंदों में 140 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, जिसमें 13 छक्के शामिल थे। इसके बाद तीसरे वनडे में भी उन्होंने 63 गेंदों में 80 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन दोनों ही मैच में टीम को जीत नहीं दिला सके। हालाँकि दूसरे वनडे में परेरा की पारी काफी समय तक लोगों को याद रहेगी।
#5 फाफ डू प्लेसी (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने केपटाउन टेस्ट में 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। डू प्लेसी की शतकीय पारी के कारण दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के 177 के जवाब में 431 रन बनाये। दूसरी पारी में पाकिस्तान 294 रन बनाकर ऑल आउट हुई और मेजबनों ने जीत के लिए मिले 41 रनों के लक्ष्य को एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
#4 डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने केपटाउन टेस्ट में 7 विकेट लेकर पाकिस्तान की हार में महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्टेन ने पहली पारी में 48 रन देकर तीन और दूसरी पारी में 85 रन देकर चार विकेट लिए। इसी वजह से पाकिस्तान दोनों पारियों में बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।