दिग्गज तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने लंबे समय के बाद मैदान में वापसी की और विकेट भी चटकाया। श्रीसंत ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ ही क्रिकेट में वापसी कर ली है। इस टूर्नामेंट में वो केरल की टीम का हिस्सा हैं और पुद्दुचेरी के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में उन्होंने एक विकेट भी चटकाया।
श्रीसंत ने अपने चार ओवरों के स्पैल में एक विकेट भी हासिल किया और जिस तरह उन्होंने बल्लेबाज को आउट किया, उसका वीडियो भी वायरल हो गया। पुद्दुचेरी के खिलाफ मैच में श्रीसंत ने ओपनर बल्लेबाज फाबिद अहमद को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। बल्लेबाज को आउट करने के बाद श्रीसंत ने ख़ुशी का इजहार किया और अपने पुराने अंदाज में भी नजर आए। इसके बाद उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल भी हुआ। कई सालों बाद वापसी करते हुए इससे बेहतर प्रदर्शन कुछ नहीं हो सकता। श्रीसंत विकेट चटकाने के बाद भावुक भी हो गए।
ये भी पढ़ें: दीपक हूडा और क्रुणाल पांड्या के बीच हुए झगड़े को लेकर इरफान पठान ने दी प्रतिक्रिया
श्रीसंत ने कहा "ये तो बस शुरुआत है"
श्रीसंत ने अपनी इस वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "इस प्यार और सम्मान के लिए शुक्रिया। ये तो बस शुरुआत है। आप सबकी दुआओं से अभी लंबा सफर तय करना है। आपको और आपके परिवार को काफी सारा सम्मान।"
आपको बता दें कि श्रीसंत के सात साल के बाद मैदान में वापसी हुई है। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में उनके ऊपर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन उसके बाद कोर्ट ने उनका बैन सात साल का कर दिया था। सितंबर 2020 में उनका ये बैन खत्म हुआ था और अब उन्होंने वापसी की है।
ये भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ और टिम पेन की आलोचना पर जस्टिन लैंगर ने माइकल वॉन पर साधा निशाना