स्टीव स्मिथ और टिम पेन की आलोचना पर जस्टिन लैंगर ने माइकल वॉन पर साधा निशाना

जस्टिन लैंगर और स्टीव स्मिथ
जस्टिन लैंगर और स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और टिम पेन (Tim Paine) की आलोचना से ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर (Jastin Langer) खुश नहीं हैं। दरअसल सिडनी टेस्ट के दौरान कथित तौर पर स्टीव स्मिथ द्वारा ऋषभ पंत का बैटिंग गार्ड मिटाने को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और डैरेन गौ ने आलोचना की थी। लेकिन जस्टिन लैंगर इस चीज से खुश नहीं हैं और उन्होंने दोनों पूर्व क्रिकेटरों से खुद इस बारे में बात की।

सिडनी में हुए हाई वोल्टेज मुकाबले के बाद स्टीव स्मिथ ने इस तरह के आरोपों पर हैरानी जताई थी। दरअसल एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ये आरोप लगाया गया था कि स्टीव स्मिथ ने ऋषभ पंत के बैटिंग गार्ड को मिटाया है। भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने खुद इस वीडियो को शेयर किया था। इस पर माइकल वॉन समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने काफी आलोचना की थी।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच जीत सकती है

हालांकि जस्टिन लैंगर ने स्टीव स्मिथ का बचाव किया और कहा कि वो बस शैडो प्रैक्टिस कर रहे थे। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा,

ये काफी हास्यापद था। हम लोगों को ये आरोप सुनकर काफी हंसी आई थी कि लोग उनकी बैटिंग के बारे में क्या सोच रहे थे। वो बस वहां पर खड़े होकर बैटिंग के बारे में सोच रहे थे। उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। मैंने इस तरह की बकवास अपनी जिंदगी में नहीं सुनी।

माइकल वॉन से इस तरह की उम्मीद नहीं थी - जस्टिन लैंगर

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और तेज गेंदबाज डैरेन गौ ने स्टीव स्मिथ पर चीटिंग का आरोप लगाया था। जस्टिन लैंगर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा,

मैंने वास्तव में डैरेन गौ से इस बारे में बात की थी और रात में उन्हें फोन भी किया था। मैंने माइकल वॉन से भी बात की थी। मेरे हिसाब से वो लोग लाइन के बाहर जाकर बोल रहे थे। आलोचना जरुर होती है लेकिन माइकल वॉन जैसे प्लेयर से इस तरह की उम्मीद नहीं की जाती है।

ये भी पढ़ें: 2 कारण क्यों भुवनेश्वर कुमार की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी होनी चााहिए

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now