सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर विजय शंकर शादी के बंधन में बंधे

Nitesh
विजय शंकर शादी के दौरान
विजय शंकर शादी के दौरान

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के दिग्गज ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी मंगेतर वैशाली विश्वेसरन के साथ शादी कर ली है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से विजय शंकर के शादी की जानकारी दी।

सनराइजर्स हैदराबाद के ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की गई जिसमें परम्परागत साउथ इंडियन रीति-रिवाज के साथ विजय शंकर शादी कर रहे हैं। इस ट्वीट में फ्रेंचाइजी ने लिखा " विजय शंकर को उनके खास दिन के लिए हमारी तरफ से शुभकामनाएं। आपका वैवाहिक जीवन सुखमय हो।"

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जरूर खरीदना चाहिए

विजय शंकर ने अगस्त 2020 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर सगाई का ऐलान किया था। उसके बाद वो आईपीएल 2020 में हिस्सा लेने के लिए यूएई रवाना हो गए थे। आईपीएल 2021 के ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपनी टीम में रिटेन किया है।

वहीं इस सीजन के सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने तमिलनाडु के लिए मात्र एक ही मैच खेला था। झारखंड के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 4 रन बनाए थे और रन आउट हो गए थे। गेंदबाजी में विजय शंकर ने एक विकेट चटकाया था।

विजय शंकर भारत के लिए वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं

विजय शंकर भारतीय टीम की तरफ से भी खेल चुके हैं। 2019 के वर्ल्ड कप में उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था और पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करते हुए उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट चटका दिया था। विजय शंकर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों जबरदस्त तरीके से करते हैं। यही वजह है कि उनकी उपयोगिता काफी बढ़ जाती है। इस वक्त वो भले ही इंडियन टीम से बाहर चल रहे हों लेकिन आगामी आईपीएल सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करके वो टीम में वापस भी आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन और कोच ब्रेंडन मैक्कलम को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now