Abhishek Sharma Punjab Captain: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के समापन के बाद अब भारतीय फैंस को घरेलू क्रिकेट के एक और प्रमुख टूर्नामेंट का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। हम जिस टूर्नामेंट की बात कर रहे हैं, वो विजय हजारे ट्रॉफी है जिसकी शुरुआत 21 दिसंबर से होगी। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। इसी बीच शुक्रवार को पंजाब ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया। पंजाब ने विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को टीम की कमान सौंपी है।
अभिषेक शर्मा बने पंजाब के कप्तान
अभिषेक शर्मा के कप्तान बनाए जाने की उम्मीद पहले से जताई जा रही थी। हाल ही में वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी टीम की अगुवाई करते हुए नजर आए थे। भले ही टीम ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही थी, लेकिन पंजाब ने ग्रुप स्टेज में 7 में से 5 मैचों में जीत हासिल की थी। अब एक बार फिर से अभिषेक टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं।
स्क्वाड की बात करें, तो टीम में अभिषेक शर्मा के अलावा अर्शदीप सिंह, रमनदीप सिंह, नेहाल वढेरा, नमन धीर जैसे कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। स्क्वाड में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो SMAT के दौरान स्क्वाड का हिस्सा रहे थे।
विजय हजारे ट्रॉफी 2024/25 के लिए पंजाब का स्क्वाड
अभिषेक शर्मा (कप्तान), रमनदीप सिंह (विकेटकीपर), जसकरनवीर सिंह पॉल, अनमोलप्रीत सिंह, नमन धीर, नेहाल वढेरा, अनमोल मल्होत्रा, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे, प्रेरित दत्ता, रघु शिवम शर्मा, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, अश्वनी कुमार।
बता दें कि पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में अब तक एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती है। अभिषेक शर्मा की कप्तानी में इस बार पंजाब टूर्नामेंट में अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टूर्नामेंट में पंजाब अपना पहला मैच 21 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलने उतरेगी।
21 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच 18 जनवरी 2025 में खेला जाएगा। इस दौरान कुल 135 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इस प्रमुख टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ी भी हिस्सा लेने वाले हैं। फैंस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।