Heinrich Klaasen Fined by ICC: दक्षिण अफ्रीका की टीम इन दिनों अपनी घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले दोनों मैचों में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। दूसरे वनडे के दौरान दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने आईसीसी के नियमों को तोड़ा था, जिसके लिए उनके ऊपर अब तगड़ा जुर्माना लगाया है।
हेनरिक क्लासेन के खिलाफ ICC ने लिया एक्शन
दरअसल, केपटाउन में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 330 रन का विशाल टारगेट रखा था। टारगेट का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। हेनरिक क्लासेन इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे, जो अर्धशतक लगा पाए। वह थोड़े अनलकी रहे थे और सिर्फ 3 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए थे।
क्लासेन आउट होने वाले दसवें खिलाड़ी थे। आउट होने के बाद क्लासेन अपना आपा खो बैठे थे और उन्होंने गुस्से में स्टंप्स पर लात मारी थी। इसके लिए मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने उन्हें दंडित किया। आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन करने के लिए उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है।
क्लासेन ने अपनी पारी में 74 गेंदों का सामना करते हुए 97 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 8 चौके शामिल थे। जब तक क्लासेन क्रीज पर थे पाकिस्तान की टीम खिलाड़ियों की सांसे अटकी पड़ी थीं। वह जिस अंदाज में खेल रहे थे लग रहा था कि शायद प्रोटियाज मैच को जीत लेगी।
मालूम हो कि मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए बाबर आजम (73), मोहम्मद सिराज (80) और कामरान गुलाम (63) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 49.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 329 रन बनाए थे। टारगेट का पीछा करते हुए मेहमान टीम 43.1 ओवरों में 248 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस तरह पाकिस्तान 81 रन से मैच जीतने में कामयाब रही। पाकिस्तान ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब तीसरा वनडे 22 दिसंबर को खेला जाएगा।