SRH के पूर्व बल्लेबाज ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक, रिंकू सिंह की तूफानी पारी गई बेकार, टीम को बड़े अंतर से मिली करारी हार 

Photo Credit: Mayank Agarwal Instagram
Photo Credit: Mayank Agarwal Instagram

Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच जारी है और कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। 26 दिसंबर को रिंकू सिंह की अगुवाई वाली टीम उत्तर प्रदेश को तमिलनाडु के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। रिंकू सिंह द्वारा खेली आक्रामक पारी भी टीम की हार को टाल नहीं पाई।

राउंड 3 में ग्रुप डी में उत्तर प्रदेश का सामना तमिलनाडु के साथ हुआ। पहले खेलते हुए तमिलनाडु की ओर शाहरुख खान और मोहम्मद अली ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। टीम ने बिना कोई रन बनाए अपने दो विकेट खो दिए थे। 68 के स्कोर तक तमिलनाडु के पांच विकेट गिर चुके थे और लग रहा था कि टीम 150 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाएगी।

लेकिन शाहरुख खान और मोहम्मद अली ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए छठे विकेट के लिए 217 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। शाहरुख ने 85 गेंदों में नाबाद 139 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। वहीं, मोहमद अली ने नाबाद 76 रन बनाए। इन पारियों की मदद से तमिलनाडु ने 47 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए।

रिंकू सिंह की तूफानी पारी गई बेकार

टारगेट का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। शुरुआत से यूपी के बल्लेबाज दबाव में नजर आए। टॉप 4 बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए और 20 रन के आंकड़े को पार करने में भी नाकाम रहे। यूपी के लिए सबसे अधिक रन कप्तान रिंकू सिंह ने बनाए। उन्होंने 43 गेंदों में 55 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले। प्रियम गर्ग ने भी 48 रन की अहम पारी खेली। यूपी की पूरी टीम 33वें में 170 रन पर सिमट गई और तमिलनाडु ने 114 रन से मैच जीत लिया।

मयंक अग्रवाल ने जड़ा मैच जिताऊ शतक

ग्रुप सी में पंजाब की टक्कर कर्नाटक से हुई। इस मुकाबले को कर्नाटक की टीम ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। टीम के लिए जीत के हीरो सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व बल्लेबाज मयंक अग्रवाल रहे, जिन्होंने लाजवाब शतकीय पारी खेली। पहले खेलते हुए पंजाब की टीम 49.2 ओवरों में 247 रन पर ढेर हो गई थी।

कर्नाटक ने इस टारगेट को 47.3 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। मयंक अग्रवाल ने कप्तानी पारी खेली और 127 गेंदों में 139 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस पारी में 17 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications