Jordan Cox Blistering Hundred: इंग्लैंड में घरेलू स्तर पर खेला जाने वाला प्रमुख टी20 टूर्नामेंट विटालिटी ब्लास्ट चल रहा है। इसमें 17 जुलाई को हैंपशायर और एसेक्स के बीच खेले गए मैच में जॉर्डन कॉक्स की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। एसेक्स की तरफ से बल्लेबाजी के लिए उतरे कॉक्स ने धुआंधार नाबाद शतक जड़ा, जिसकी मदद से उनकी टीम को रन चेज में 4 विकेट से जीत हासिल हुई। मैच में पहले खेलते हुए हैंपशायर ने 220/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में एसेक्स ने 19.2 ओवर में 222/6 का स्कोर बनाया।
जॉर्डन कॉक्स ने की चौके-छक्कों की बारिश
लक्ष्य का पीछा करते हुए एसेक्स की शुरुआत खास नहीं रही और 39 के स्कोर तक दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। चौथे ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे जॉर्डन कॉक्स पर विकेटों के गिरने का प्रभाव नहीं पड़ा और उन्होंने खुलकर बल्लेबाजी की। एक तरफ से विकेट गिर रहे थे लेकिन कॉक्स दूसरे छोर से हैम्पशर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे थे। आलम ये रहा कि उनके साथ बल्लेबाजी करने वाला कोई भी बल्लेबाज 23 से ज्यादा रन नहीं बना पाया लेकिन उन्होंने अपने दम पर ही टीम को जीत दिला दी। कॉक्स ने 60 गेंदों में नाबाद 139 रन बनाए। उनकी पारी में 11 चौके और 11 ही छक्के शामिल रहे। इस तरह उन्होंने 22 गेंदों में बाउंड्री की मदद से कुल 110 रन बनाए।
हैंपशायर की तरफ से दो बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी हैंपशायर की शुरुआत अच्छी रही। टॉम अल्बर्ट और टॉम प्रेस्ट की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। प्रेस्ट 24 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाकर सातवें ओवर में आउट हुए। जो वेदरली कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने। हिल्टन कार्टराइट ने जबरदस्त पारी खेली और 23 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे। वहीं अल्बर्ट टॉप स्कोर रहे और उन्होंने 55 गेंदों में 12 चौके व एक छक्के की मदद से 84 रनों की पारी खेली। जेम्स फुलर ने भी 6 गेंदों में 21 रन बनाए। इस तरह टीम ने बड़ा स्कोर बनाया लेकिन गेंदबाज उसका बचाव नहीं कर पाए।