जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के विव्रांत शर्मा (Vivrant Sharma) शुक्रवार को कोच्चि में संपन्न आईपीएल 2023 (IPL 2023) की खिलाड़ियों की नीलामी के बाद चर्चा का केंद्र बन गए हैं। 23 साल के ऑलराउंडर विव्रांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा।
विव्रांत शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में प्रदर्शन करके काफी प्रभावित किया। विव्रांत ने इंडिया टुडे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि कैसे क्रिकेट के प्रति उनका नजरिया बदला और खेल के सर्वश्रेष्ठ स्तर पर पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करने का हौसला मिला।
विव्रांत शर्मा ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान के साथ अपने अनुभव को याद किया और बताया कि दिग्गज खिलाड़ी के शब्दों ने उनकी जिंदगी बदल दी।
विव्रांत ने कहा, 'जब 2018 में इरफान सर जम्मू-कश्मीर आए। हमारा उनके साथ शिविर था। उन्होंने उन खिलाड़ियों को बुलाया, जिन्हें वो पसंद करते थे और मुझे विशेष तौर पर कहा कि मुझमें स्पार्क है। उन्होंने कहा कि अगर मैं कड़ी मेहनत करूंगा तो भविष्य में बड़ा खिलाड़ी बन सकता हूं।'
बल्लेबाज ऑलराउंडर ने आगे कहा, 'मुझे अभी भी उनके शब्द याद हैं और वो मुझे जिंदगी में काफी प्रोत्साहित करते हैं। अगर आप इतने बड़े खिलाड़ी से तारीफ सुनो तो अच्छा लगता है और आपको बेहतर करने का विश्वास मिलता है।'
शर्मा आईपीएल 2023 नीलामी में चौथे सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय बने जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बने। उन्होंने कहा कि वो सभी फ्रेंचाइजी के लिए ट्रायल देने गए थे और लगभग सभी अच्छे हुए थे। जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक और अब्दुल समद के साथ खेलने के बारे में बातचीत करते हुए विव्रांत ने कहा कि उनका रिश्ता विशेष है क्योंकि वो जम्मू में एकसाथ क्रिकेट खेलकर बड़े हुए हैं।
विव्रांत शर्मा ने कहा, 'मैंने नीलामी के दिन उमरान और समद से बातचीत की थी। वो लोग मेरे लिए खुश हैं। हमने शुरूआत से साथ खेला और उम्मीद है कि हम भविष्य में भी साथ खेलेंगे।'