आईपीएल 2020 का 22वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अभी तक इस सीजन अच्छा नहीं रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम तो इस वक्त अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।
किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। यही वजह है कि इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें बदलाव भी कर सकती हैं। हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि कौन-कौन से एक बदलाव दोनों टीमों को इस मुकाबले के लिए करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल इतिहास में ओपनिंग भी की और नंबर 8 पर भी बल्लेबाजी की
एक-एक बदलाव किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद को करना चाहिए
किंग्स इलेवन पंजाब - ग्लेन मैक्सवेल की जगह क्रिस गेल को टीम में शामिल करना
अभी तक किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से उनके सलामी बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कप्तान के एल राहुल इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि इसके बावजूद भी टीम को हार मिली है।
ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है, इसीलिए क्रिस गेल को इस मैच में शामिल करना चाहिए। इससे मयंक अग्रवाल तीसरे नंबर पर आएंगे और किंग्स इलेवन पंजाब का मिडिल ऑर्डर और मजबूत हो जाएगा।
क्रिस गेल को अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। अगर क्रिस गेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो वो शुरुआत में काफी तेजी से रन बना सकते हैं। इससे के एल राहुल के ऊपर से भी काफी प्रेशर कम हो जाएगा और वो आखिर तक खड़े रहकर पारी को बना सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद - केन विलियमसन की जगह मोहम्मद नबी को शामिल करना
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इसी वजह से उनका गेंदबाजी लाइन अप उतना मजबूत नहीं रह गया है। इसी वजह से उन्हें मोहम्मद नबी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।
नबी एक ऐसे प्लेयर हैं जो जबरदस्त स्पिन गेंदबाजी के अलावा अच्छी बैटिंग भी कर लेते हैं। मिडिल ऑर्डर में वो केन विलियमसन की जगह आसानी से ले सकते हैं। इससे सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी भी मजबूत हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: इस आईपीएल सीजन सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण वाली 3 टीमें