आईपीएल 2024 का आठवां मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला फैंस को सालों तक याद रहने वाला है, क्योंकि इसमें रनों की बारिश के साथ-साथ जमकर बड़े शॉट देखने को मिले और कई रिकॉर्ड भी टूटे। ऐसा ही रिकॉर्ड एक T20 मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्कों का है, जो सनराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने मिलकर तोड़ दिया।
17वें सीजन के आठवें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 38 छक्के लगाए, जो आईपीएल के साथ-साथ T20 फॉर्मेट के भी एक मैच में सर्वाधिक हैं। इससे पहले 2018 में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में बल्ख लेजेंड्स और काबुल जवान और 2019 में कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स और जमैका तलावास के बीच खेले गए मुकाबलों में 37-37 छक्के देखने को मिले थे, जो संयुक्त रूप से एक T20 मैच में सर्वाधिक छक्के थे लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट गया है।
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले में बना सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड
27 मार्च को आईपीएल 2024 में खेले गए मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद की पारी में 18 छक्के देखने को मिले, जिसमें अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन ने 7-7 छक्के लगाए, जबकि ट्रैविस हेड ने 3 और 1 छक्का एडेन मार्करम ने लगाया। वहीं, मुंबई इंडियंस की पारी में 20 छक्के देखने को मिले, जिसमें तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 6 और इशान किशन ने 4 छक्के लगाए। वहीं, रोहित शर्मा और टिम डेविड के बल्ले से 3-3 छक्के आये, जबकि नमन धीर ने 2 छक्के लगाए। कप्तान हार्दिक पांड्या और रोमारियो शेफर्ड के बल्ले से भी 1-1 छक्का आया।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 277/3 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया, जवाब में मुंबई इंडियंस पूरे ओवर खेलकर 246/5 का ही स्कोर बना पाई। आईपीएल के इतिहास का यह पहला मुकाबला रहा, जिसमें 500 से ज्यादा रन बने।