आईपीएल 2022 में लीग चरण का आखिरी मुकाबला आज सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मुकाबले की प्लेऑफ के दृष्टिकोण से कोई अहमियत नहीं है क्योंकि दोनों ही टीमें पहले ही बाहर हो चुकी हैं। हालाँकि इस मैच में जीतकर हैदराबाद और पंजाब दोनों की ही कोशिश टूर्नामेंट का समापन अच्छे से करने की होगी। अंकतालिका की बात की जाए तो हैदराबाद की टीम छह जीत के साथ 12 अंक लेकर आठवें स्थान पर है। वहीँ पंजाब के भी 12 अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से वे सातवें स्थान पर हैं। इस मुकाबले में विनर टीम का प्रेडिक्शन (Aaj Ka Match Kaun Jeetega) जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।
सनराइज़र्स हैदराबाद ने टूर्नामेंट के बीच में लगातार पांच जीत दर्ज की थी लेकिन इसके बाद से टीम कभी लय में दिखी ही नहीं। कप्तान केन विलियमसन का बतौर बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट खराब प्रदर्शन जारी रहा और इसका खामियाजा उनकी टीम को उठाना पड़ा। हालाँकि आखिरी मैच के लिए वह उपलब्ध नहीं होंगे और देखना होगा कि उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान किसे सौंपी जाती है। विलियमसन के ना होने से प्लेइंग XI में ग्लेन फिलिप्स को मौका मिल सकता है।
मेगा ऑक्शन के बाद पंजाब की टीम कागज काफी मजबूत नजर आ रही थी और सभी को उम्मीद थी कि इतने मजबूत स्क्वाड के साथ टीम कम से कम प्लेऑफ तक का रास्ता जरूर तय करेगी। हालाँकि ऐसा नहीं हुआ है और अब आखिरी मैच में टीम जरूर कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी। वहीँ कप्तान मयंक अग्रवाल की भी फॉर्म खराब ही रही है और देखना होगा कि क्या वह आखिरी मुकाबले में बतौर ओपनर नजर आएंगे या मध्यक्रम में ही खेलेंगे। शाहरुख़ खान को एक बार फिर मौका मिल सकता है।
SRH vs PBKS के बीच हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी
दोनों टीमों के बीच हुए कुल 19 मुकाबलों में हैदराबाद ने 13-6 के अंतर से बढ़त बना रखी है।
आज का IPL मैच SRH vs PBKS कौन जीतेगा?
प्रेडिक्शन - आज का मैच PBKS जीतेगी।