आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रविवार को खेले जाने वाले डबल हैडर में दिन का पहला मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)के बीच खेला जायेगा। यह मुकाबला दोपहर 3:30 वानखेड़े, मुंबई में होगा। हैदराबाद की टीम दस में से पांच मुकाबले जीतकर छठवें स्थान पर है। वहीं आरसीबी 11 में से छह मुकाबले जीतकर चौथे स्थान पर काबिज है। दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ के लिहाज से यह मुकाबला अहम कहा जा सकता है। इस मुकाबले में विनर टीम का प्रेडिक्शन (Aaj Ka Match Kaun Jeetega) जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।
शुरू में दो हार के बाद लगातार पांच मुकाबले जीतने वाली हैदराबाद को अपने पिछले तीनों मुकाबलों में हार मिली है। टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान केन विलियमसन की बल्लेबाजी है, जो या तो रन नहीं बना रहे हैं या फिर बहुत ही धीमा खेलकर दबाव बढ़ा देते हैं। एडेन मार्करम ने बल्लेबाजी में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जबकि राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा ने भी उनका साथ दिया है। निकोलस पूरन ने पिछले दो मैचों में अपनी बिग हिटिंग को दिखाया है। हालांकि टीम की मजबूत गेंदबाजी पिछले कुछ मैचों में कारगार साबित नहीं हुई है। भुवनेश्वर कुमार ने अच्छा किया है लेकिन उमरान मलिक बहुत महंगे साबित हो रहे हैं। टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के कारण टीम का कॉम्बिनेशन संतुलित नहीं है।
आरसीबी ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर जीत की राह में वापसी की थी। टीम के कई प्रमुख बल्लेबाज उम्मीदों के मुताबिक खेल नहीं दिखा पाए हैं। विराट कोहली भी संघर्ष कर रहे हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी काफी अहम हैं। पिछले सीजन के स्टार ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला भी अभी तक उम्मीदों के अनुसार नहीं चला है। हालांकि महिपाल लोमरोड़ और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज लय में हैं, जो टीम के लिए अच्छी खबर है। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और हर्षल पटेल ने अच्छा किया है लेकिन उन्हें मोहम्मद सिराज से भी बेहतर समर्थन की उम्मीद होगी।
SRH vs RCB के बीच हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी
दोनों टीमों के बीच हुए 21 मुकाबलों में हैदराबाद का पलड़ा भारी है। SRH ने 12 और RCB ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबला रद्द हो गया था।
आज का IPL मैच SRH vs RCB कौन जीतेगा?
प्रेडिक्शन - आज का मैच RCB जीतेगी।