IPL 2024: SRH के खिलाफ मैदान पर उतरते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बड़ा कारनामा, लीग में जबरदस्त उपलब्धि हासिल करने वाली सिर्फ दूसरी टीम 

Neeraj
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम (photo: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम (photo: BCCI)

RCB's 250th IPL Match: आईपीएल के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंलगुरु आज अपने नौवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RCB) का सामना कर रही है। बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। यह मैच आरसीबी के लिए बेहद खास है, क्योंकि यह उसका आईपीएल में 250वां मैच है। आईपीएल में 250 मुकाबले खेलने वाली वाली आरसीबी दूसरी टीम बन गई है। आईपीएल में सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस (255 मैच) के नाम दर्ज है।

आईपीएल में आरसीबी के सफर पर एक नजर

आरसीबी की टीम पिछले 16 सीजन में एक बार भी टाइटल नहीं जीत पाई है, लेकिन इसके बावजूद टीम का फैन बेस काफी जबरदस्त है। विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, जहीर खान, अनिल कुंबले, शेन वॉटसन और डेल स्टेन जैसे कई दिग्गज इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

आरसीबी ने आईपीएल में 250वें मुकाबले से पहले अब तक 115 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 127 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 3 मैच टाई और 4 मैचों का नतीजा नहीं निकला है। आरसीबी की टीम तीन बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है।

2009 के फाइनल में आरसीबी को डेक्कन चार्जर्स ने हराया था। 2011 के फाइनल में आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे फाइनल में शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इन तीन फाइनल मुकाबलों के अलावा आरसीबी 2010, 2015, 2020, 2021 और 2022 में प्लेऑफ में भी क्वालीफाई करने में कामयाब रही थी।

विराट कोहली आरसीबी की ओर से टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 246* मैचों में 38.02 की औसत और 130.90 के स्ट्राइक रेट से 7642 रन बनाये हैं, जिसमें 8 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं।

वहीं, आरसीबी के लिए सबसे अधिक विकेट लेने का कारनामा युजवेंद्र चहल ने किया है, जो 2014 से 2021 के बीच इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे थे। चहल ने 113 मैचों में 22.03 की औसत से 139 विकेट हासिल किये हैं।

मौजूदा सीजन में आरसीबी की कप्तानी फाफ डू प्लेसी कर रहे हैं और टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। आरसीबी को अपने पिछले 6 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में दो पॉइंट्स के साथ सबसे आखिरी पायदान पर है।

Quick Links