SRH vs RR: क्या हो सकती है दोनों टीमों की बेस्ट प्लेइंग 11, जानें कौन हो सकता है इम्पैक्ट प्लेयर

Neeraj
SRH vs RR मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन (photo credit-X/@SunRisers/@rajasthanroyals)
SRH vs RR मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन (photo credit-X/@SunRisers/@rajasthanroyals)

SRH vs RR predicted playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज हो चुका है। सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया। अब दूसरे मैच में पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती होगी। अपने घर में खेल रहे होने की वजह से SRH के पास एडवांटेज होना चाहिए। पिछले सीजन देखने को मिला था कि हैदराबाद की पिच काफी फ्लैट थी और यहां पर खूब रन बने थे। इस बार भी इसमें कुछ खास बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही है। राजस्थान की टीम जरूर शुरुआती मैचों में बड़े बदलाव के साथ दिखाई देगी क्योंकि रियान पराग पहले तीन मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे।

Ad
Ad

पिछले सीजन SRH ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बहुत खास बदलाव नहीं किए थे। इस सीजन के लिए उन्होंने पिछले सीजन के अपने अधिकतर खिलाड़ियों को बनाए भी रखा है। RR की बात करें तो उनके पास भी काफी जाने-पहचाने चेहरे हैं। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन लगभग तय दिखाई दे रही है। हालांकि इसमें समय और परिस्थिति के हिसाब से बदलाव हो सकते हैं। आइए जानते हैं हैदराबाद में होने जा रहे इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

SRH vs RR संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन कप्तानी नहीं कर रहे हैं तो उनका ही इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलना तय लग रहा है। बल्लेबाजी में भारतीय खिलाड़ियों की संख्या अधिक देखने को मिल सकती है। विदेशी खिलाड़ियों में शिमरोन हेटमायर और जोफ्रा आर्चर का खेलना तो तय है।

प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा। इम्पैक्ट: संजू सैमसन

सनराइजर्स हैदराबाद: पिछले सीजन अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाली इस टीम ने इस सीजन बल्लेबाजी को और भी मजबूत किया है। इशान किशन के रूप में टीम में एक और विस्फोटक बल्लेबाज आ चुका है। मोहम्मद शमी को लाकर गेंदबाजी भी मजबूत की गई है।

प्लेइंग 11: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हाइनरिक क्लासन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी। इम्पैक्ट: ऐडम जैम्पा

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications