सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मयंक अग्रवाल और बेन स्टोक्स को ऑक्शन में खरीद सकती है, पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी

New Zealand v India - ODI: Game 1
New Zealand v India - ODI: Game 1

आईपीएल 2023 (IPL) के ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने रिलीज किए गए और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को रिलीज कर दिया है। वहीं इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भी ऑक्शन का हिस्सा होंगे। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक इन दोनों खिलाड़ियों को ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम खरीद सकती है क्योंकि उनके पास अब उतनी बैटिंग नहीं बची है।

दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया है। केन विलियमसन पिछले कई सीजन से टीम का हिस्सा थे लेकिन अब उन्हें रिलीज कर दिया गया है। कई खिलाड़ियों को रिलीज करने की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के पास अब ज्यादा पैसे बचे हैं और इसी वजह से आकाश चोपड़ा को लगता है कि ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स की टीम कई बेहतरीन प्लेयर्स का चयन करेगी।

बेन स्टोक्स और मयंक अग्रवाल को ऑक्शन के दौरान सेलेक्ट करेगी एसआरएच - आकाश चोपड़ा

उनके मुताबिक बेन स्टोक्स और मयंक अग्रवाल जरूर हैदराबाद के रडार पर होंगे क्योंकि उन्हें अपनी बैटिंग मजबूत करनी है। आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

मैं मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद में जाते हुए देख रहा हूं। वे मनीष पांडे को भी ऑक्शन में चुन सकते हैं। इसके अलावा बेन स्टोक्स के पीछे भी जा सकते हैं क्योंकि उनके पास काफी सारे पैसे हैं और उन्हें गेंदबाजों की जरूरत नहीं है।

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन, निकोलस पूरन, जगदीश सुचित, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा और विष्णु विनोद को रिलीज किया है और उनके पास अब 42.25 करोड़ की राशि उपलब्ध है। टीम ने अपने कई बेहतरीन बल्लेबाजों को रिलीज कर दिया है और इसी वजह से अब उन्हें बल्लेबाजों की जरूरत है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता