दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी संभावित टीम का किया ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की वापसी

श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी
श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Team) के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) की 30 सदस्यीय संभावित टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांडीमल की वापसी हुई है। धनंजय डी सिल्वा, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा और वनिंदू हसरंगा जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

खबरों के मुताबिक 2 सितंबर से कोलंबो में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे और तीन ही मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। हालांकि ये अभी शुरूआती टीम है। संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दसुन शनाका को टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने इंडिया सीरीज में भी कप्तानी की थी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका की ये आखिरी कुछ सीरीज में से एक होगी।

इसके बाद श्रीलंका वर्ल्ड कप से ठीक पहले टी20 सीरीज के लिए ओमान रवाना हो जाएगी। ओमान और श्रीलंका के बीच दो मुकाबले खेले जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार संयुक्त रूप से ओमान और यूएई में होगा। ओमान में खेलकर श्रीलंका को परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालने का मौका मिलेगा। श्रीलंका की टीम अपने सारे ग्रुप मुकाबले यूएई में खेलेगी। हालांकि दो मैचों के जरिए वो वहां की परिस्थितियों के हिसाब से अपनी टीम का संतुलन बनाना चाहेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के सीरीज के लिए श्रीलंका की संभावित टीम इस प्रकार है

दसुन शनाका, कुसल जनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, पथुम निसंका, चरित असलंका, कामिन्दु मेंडिस, मिनोड बानुका, दिनेश चंडीमल, अशेन बंडारा, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, सहान आर्चिगे, लाहिरू मदुशंका (फिटनेस के अधीन) ), दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान प्रदीप, दिलशान मदुशंका, लाहिरू कुमारा, अकिला धनंजय, प्रवीण जयविक्रमा, महेश थीक्षाना, पुलिना थरंगा, रमेश मेंडिस, लक्षन संदाकन, असिथा फर्नांडो, ईशान जयरत्ने, धनंजय लक्षण और शिरान फर्नांडो।

Quick Links