हम्बनटोटा में आज से शुरू हुए पहले चार-दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका 'ए' के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 'ए' की टीम 88.1 ओवर में 379 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जोश फिलिप ने 94 और नाथन मैकएंड्रू ने 92 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली। श्रीलंका 'ए' की तरफ से दिलशान मधुशंका ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी खराब रही और 15 के स्कोर तक उनके तीन और 49 के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे। कप्तान मार्कस हैरिस और हेनरी हंट खाता खोले बिना आउट हुए, वहीं मैट रेनशॉ सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। ट्रैविस हेड ने 39 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन 50 रन बनने से पहले वह भी आउट हो गए। 98 के स्कोर पर निक मैडिंसन भी 14 रन बनाकर आउट हो गए।
यहाँ से जोश फिलिप ने आरोन हार्डी के साथ पांचवें विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 200 के पार पहुंचाया। फिलिप ने 102 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली, लेकिन शतक से चूक गए और 223 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद 226 के स्कोर पर आरोन हार्डी भी 62 रन बनाकर आउट हो गए।
हालाँकि नाथन मैकएंड्रू ने मार्क स्टेकेटी के साथ आठवें विकेट के लिए 118 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को 300 के पार पहुंचाया। 344 के स्कोर पर मार्क स्टेकेटी 47 और 349 के स्कोर पर टॉड मर्फी 1 रन बनाकर आउट हुए। नाथन मैकएंड्रू ने 132 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली, लेकिन स्टम्प्स से थोड़ी देर पहले वह 379 के स्कोर पर आउट हो गए और शतक से चूक गए। मैथ्यू कुहनेमन 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंकाई टीम की तरफ से दिलशान मधुशंका के अलावा लक्षिता मानसिंघे और सुमिंदा लक्षण ने तीन-तीन विकेट लिए।