हम्बनटोटा में खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका 'ए' ने ऑस्ट्रेलिया 'ए' के सामने जीत के लिए 367 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है। पहली पारी में 76 रनों की बढ़त लेने के बाद श्रीलंकाई टीम ने दूसरी पारी में 290 रन बनाये। जवाब में तीसरे दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 37/1 का स्कोर बना लिया था।
दूसरे दिन के स्कोर 27/2 से आगे खेलते हुए 100 के अंदर श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट गँवा दिए। कप्तान कमिंडू मेंडिस ने 48 रनों की पारी खेली, लेकिन 99 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। हालाँकि निपुण धनंजय और सहान अराचिगे ने पहली पारी की तरह फिर से टीम को संभाला। धनंजय ने 77 और अराचिगे ने 58 रनों की पारी खेली, वहीं सुमिंदा लक्षण ने 30 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को 300 के करीब पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से स्कॉट बोलैंड और तनवीर सांघा ने तीन-तीन, वहीं मार्क स्टेकेटी और जॉन हॉलैंड ने दो-दो विकेट लिए। बड़े लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही और मैट रेनशॉ खाता खोले बिना आउट हो गए। स्टंप्स के समय हेनरी हंट 20 और कप्तान मार्कस हैरिस 11 रन बनाकर नाबाद थे।
पहले अनाधिकारिक टेस्ट में मिली हार के बाद दूसरे मैच के आखिरी दिन श्रीलंकाई टीम जीत हासिल करके सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी। इससे पहले वनडे सीरीज में भी पहला मैच हारने के बाद मेजबानों ने दूसरे मैच में जीत हासिल करके सीरीज को बराबर किया था।