श्रीलंका दौरे पर पाई इंग्लैंड की टीम ने आज से कोलम्बो में तीन मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज (Sri Lanka vs England Lions) की शुरुआत की। सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को इंग्लैंड ने 4 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 45.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 45.1 रन बनाये, जवाब में इंग्लिश टीम ने 40.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर लसिथ क्रोस्पुले 4 रन बनाकर सैम कूक का शिकार बने। वहीं, नुवानिदु फर्नांडो 2 रन बनाकर और अविष्का फर्नांडो बिना खाता खोले साकिब महमूद का शिकार बने। इस तरह टीम ने 9 के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज भी 13 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में 25 के स्कोर पर चलते बने। यहाँ से कप्तान सदीरा समरविक्रमा और साहन अराचिगे ने पारी को संभालने का काम किया और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इस साझेदारी का अंत 146 के स्कोर पर हुआ और अराचिगे 57 रन बनाकर आउट हो गए। समरविक्रमा ने आउट होने से पहले सबसे ज्यादा 74 रनों का योगदान दिया। चमिका करुणारत्ने ने भी जोरदार बल्लेबाजी की और 48 गेंदों में 52 रन बनाये। निचले क्रम से कुछ खास योगदान नहीं आया और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। सैम कुक और जैकब बेथेल ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। जैकब बेथेल और जैक हैन्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। हैन्स 25 रन बनाकर आउट हुए। बेथेल ने 50 रनों की पारी खेली। सैम हैन और जॉर्डन कॉक्स ने अच्छी बल्लेबाजी की और स्कोर को 170 के पार ले गए। हैन 52 और कॉक्स 46 रन बनाकर आउट हुए। जेम्स रेव ने 13 और टॉप प्रेस्ट ने 27 रनों की पारी खेली। छोटे लक्ष्य के कारण इंग्लैंड को ज्यादा समस्या नहीं हुई और मुकाबला अपने नाम किया। श्रीलंका के दूषन हेमंता ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।