गॉल में श्रीलंका ए और इंग्लैंड लायंस (Sri Lanka A vs England Lions) के बीच खेला गया पहला अनाधिकारिक टेस्ट ड्रॉ रहा। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 136 रन बनाये थे, जवाब में इंग्लैंड ने 467 रनों का स्कोर बनाते हुए 331 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। अपनी दूसरी पारी श्रीलंका ने 663/9 के स्कोर पर घोषित कर दी और इंग्लैंड को जीत के लिए 333 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए अंतिम दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 221/7 का स्कोर बना लिया था।
टॉस जीतकर श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 35.4 ओवर में 136 का स्कोर बनाया। टीम का कोई भी बल्लेबाज डटकर नहीं खेल पाया। सबसे ज्यादा रन सदीरा समारविक्रमा ने बनाये और उन्होंने 43 रनों की पारी खेली। लक्षिता मानसिंघे ने 26 और ओशादा फर्नांडो ने 21 रन बनाये। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर ने पांच विकेट चटकाए।
जवाब में अपनी पहली पारी खेलने उतरी इंग्लैंड के लिए उसके बल्लेबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाया। टॉप ऑर्डर में एलेक्स लीस ने 56 और कप्तान हसीब हमीद ने 81 रनों की पारी खेली। वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे टॉम हैंस ने अच्छी बल्लेबाजी की और शतक जड़ते हुए 118 रन बनाये। गेंदबाजी में कमाल दिखाने वाले फिशर ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और 53 रन बनाये। लिअम पैटर्सन-वाइट ने भी 41 रनों की पारी खेली। इस तरह टीम ने 87.5 ओवर में 467 रन बनाये। श्रीलंका के लिए अमशी डी सिल्वा और लसिथ एम्बुलडेनिया ने तीन-तीन विकेट लिए।
श्रीलंका की दूसरी पारी में शुरुआत जबरदस्त रही और उनके ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए दो सौ से अधिक रन जोड़े। ओशादा फर्नांडो ने 114 रन बनाये। लक्षिता मानसिंघे ने भी 73 रन बनाये। नुवानिदु फर्नांडो 80 और कप्तान निपुन धनंजय ने 128 रनों की पारी खेली। ओपनिंग करने आये निशान मदुषका ने धाकड़ खेल दिखाया और दोहरा शतक जड़ते हुए 241 रनों की पारी खेली। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और टीम ने अपनी पारी 663/9 के स्कोर पर घोषित कर दी।
इंग्लैंड के लिए चौथी पारी में जोश बोहानन ने अर्धशतक लगाते हुए सबसे ज्यादा 57 रन बनाये। जैक हैन्स ने भी 43 रनों की पारी खेली। जैमी स्मिथ 39 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए मिलन रत्नायके ने तीन विकेट झटके।