श्रीलंका ने इंग्लैंड को दूसरे मुकाबले में 86 रनों से हराते हुए तीन मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज (Sri Lanka A vs England Lions) में 1-1 से बराबरी कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम ने 50 ओवर में 315/7 का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड टीम 39.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 229 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को 26 के स्कोर पर पहला झटका लगा। ओपनर अविष्का फर्नांडो 11 रन बनाकर सैम कुक की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए। दूसरे ओपनर लसिथ क्रोस्पुले ने नुवानिदु फर्नांडो के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और शतकीय साझेदारी की। क्रोस्पुले ने 73 रनों की बढ़िया पारी खेली। फर्नांडो भी अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे और 57 रनों की पारी खेली। एंजेलो मैथ्यूज और कप्तान सदीरा समरविक्रमा के बीच एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली और दोनों स्कोर को 242 तक ले गए। समरविक्रमा 40 और मैथ्यूज 50 रन बनाकर आउट हुए। निचले क्रम से सुमिंदा लक्षण ने भी 35 रनों की पारी खेली। दुनिथ वेल्लालागे 15 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह श्रीलंका ने एक बड़ा स्कोर बनाया। इंग्लैंड के लिए मेसन क्रेन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के ओपनर्स ने 37 रन जोड़े। जैकब बेथल 19 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। दूसरे ओपनर जैक हैन्स ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन 36 रन के निजी स्कोर पर स्टंप आउट हुए। टॉम प्रेस्ट और जेम्स रेव के बीच एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली और दोनों स्कोर को 164 तक ले गए। प्रेस्ट 67 रन बनाकर दूषन हेमंता की गेंद पर बोल्ड हुए। रेव ने 42 रनों की पारी खेली। कुछ और विकेट गिरे, इस तरह इंग्लैंड ने 200 रनों के अंदर ही अपने सात विकेट गंवा दिए। यहां से टीम को आउट होने में ज्यादा समय नहीं लगा और इंग्लिश पारी 40वें ओवर में सिमट गई। श्रीलंका के लिए दूषन हेमंता ने 43 रन देकर पांच विकेट चटकाए।