गॉल में श्रीलंका ए और इंग्लैंड लायंस (Sri Lanka A vs England Lions) के बीच खेला गया दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट ड्रॉ रहा। इस तरह दो अनाधिकारिक मैचों की सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 332 का स्कोर बनाया था, जवाब में इंग्लैंड ने 405 का स्कोर बनाते हुए 73 रनों की बढ़त प्राप्त की। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 356 का स्कोर बनाया और इंग्लैंड को 284 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए अंतिम दिन इंग्लिश टीम 173/7 का स्कोर बना पाई और मुकाबला ड्रॉ रहा।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी श्रीलंका ने 59 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। निशान मदुषका 22 रन बनाकर आउट हुए। नुवानिदु फर्नांडो 22 रन बनाकर 142 के स्कोर पर आउट हुए। कामिन्दु मेंडिस ने 6 रन बनाये। कप्तान निपुन धनंजय ने 61 रनों की पारी खेली। ओपनर लसिथ क्रोस्पुले ने शानदार पारी खेली और सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 128 रन बनाये। निचले क्रम से लक्षिता मानसिंघे और लसिथ एम्बुलडेनिया ने क्रमशः 43 और 42 रनों का योगदान दिया। इस तरह श्रीलंका ने 88.1 ओवर में 332 रन बनाये। इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में काफी तेज बल्लेबाजी की और सिर्फ 76.4 ओवर में ही 405 रन जड़ दिए। टीम के लिए जैमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 126 रन बनाये। एलेक्स लीस ने भी शानदार बल्लेबाजी की लेकिन वह शतक के नजदीक जाकर 97 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। जोश बोहानन ने भी 54 रन बनाये। श्रीलंका के लिए चमिका करुणारत्ने ने चार और विश्वा फर्नांडो ने तीन विकेट लिए।
श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में ओपनर निशान मदुषका ने शतक जड़ा और 100 रनों की पारी खेली। कामिन्दु मेंडिस ने 67 और लाहिरू उदारा ने भी 63 रनों का योगदान दिया। लक्षिता मानसिंघे ने भी 43 रनों की पारी खेली। इस तरह टीम ने दूसरी पारी में 74.1 ओवर में 356 का स्कोर बनाया। इंग्लैंड के जैक कार्सन ने चार विकेट लिए।
284 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की तरफ से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। सबसे ज्यादा 47 रन कप्तान हसीब हमीद के बल्ले से आये। जोश बोहानन ने नाबाद 34 रन बनाये। अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और 39 ओवरों के बाद मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया। श्रीलंका के लिए लक्षिता मानसिंघे ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और पांच विकेट लिए।