श्रीलंका दौरे पर आई इंग्लैंड को तीन मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज में 1-2 से शिकस्त मिली है। सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 45 ओवर में 166 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जवाब में श्रीलंका ने 32.1 ओवर में 167/4 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। श्रीलंका के निपुण धनंजय को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। वहीं दूषन हेमंता प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट बने।
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर जैक हैन्स 13 रन बनाकर इशिता विजसुंदरा का शिकार बने। कप्तान सैम हैन सिर्फ 3 रन बनाकर 31 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। टॉम प्रेस्ट को 12 रन के निजी स्कोर पर दुनिथ वेल्लालागे ने चलता किया। पारी की शुरुआत में आये ओपनर जैकब बेथल ने अच्छी बल्लेबाजी की और 50 बनाये। यहाँ से कुछ विकेट सस्ते में आउट हो गए और टीम की हालत खराब हो गई। जॉर्डन कॉक्स ने 31 और टॉम हार्टले ने 22 रनों की पारी खेली लेकिन कोई भी बल्लेबाज टिकने में सफल नहीं रहा। इस तरह टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और। श्रीलंका के लिए इशिता विजसुंदरा और दूषन हेमंता ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किये। सुमिंदा लक्षण ने भी दो विकेट चटकाए।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने अपना पहला विकेट 28 के स्कोर पर गंवाया। नुवानिदु फर्नांडो 10 रन बनाकर टॉम हार्टले की गेंद पर आउट हुए। 28 के स्कोर पर दूसरे ओपनर लसिथ क्रोस्पुले को साकिब महमूद ने चलता किया। उन्होंने 18 रन बनाये। लाहिरू उदारा ने 21 रनों की पारी खेली। गिरते विकेटों के बीच एक छोर से निपुण धनंजय डटे रहे और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 65 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए जीत दिलाई। कप्तान सदीरा समरविक्रमा ने 23 रन बनाये, वहीं सहन अराचचिगे ने नाबाद 22 रन बनाये।