कोलंबो में खेले गए श्रीलंका ए और दक्षिण अफ्रीका ए (SL-A vs SA-A) के बीच दो अनाधिकारिक मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 290 का स्कोर बनाया, जवाबी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 294 का स्कोर बनाकर 4 रनों की बढ़त प्राप्त की। श्रीलंकाई टीम ने दूसरी पारी 327/3 के स्कोर पर घोषित कर दी, जवाब में 324 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 156/4 का स्कोर बनाया और मुकाबला ड्रॉ रहा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 75.1 ओवर में 290 का स्कोर बनाया। श्रीलंकाई टीम के लिए रमेश मेंडिस ने अर्धशतीय पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा 62 रन बनाये। मेंडिस के बाद सबसे ज्यादा रन पसिन्दु सूरियाबंदरा ने बनाये और उनके बल्ले से 41 रन आये। मिलन रत्नायके ने भी 35 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सेनुरन मुथुसामी ने घातक गेंदबाजी की और छह विकेट चटकाए।
जवाबी पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अपने दो विकेट 15 के स्कोर तक गंवा दिए। यहाँ से ट्रिस्टन स्टब्स और कीगन पीटरसन ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। पीटरसन अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे और उन्होंने 50 रनों की पारी खेली। स्टब्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 117 रन बनाये। ज़ुबैर हमज़ा ने 46 रन बनाये, जबकि काइले वेरेन ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली। अन्य कोई बल्लेबाज कोई खास नहीं कर पाया और दक्षिण अफ्रीका की पारी 84.3 ओवर में सिमट गई। श्रीलंका की तरफ से लक्षिता मानसिंघे ने पांच विकेट हासिल किये।
दूसरी पारी में श्रीलंका की तरफ से जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला। ओपनर निशान मदुषका और लसिथ क्रोस्पुले ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। क्रोस्पुले 30 और मदुषका 40 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मिनोद भानुका और पसिन्दु सूरियाबंदरा ने बड़ी साझेदारी की और दोनों ने शतक पूरे किये। भानुका ने 130 और सूरियाबंदरा ने 113 रन बनाये। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 83.1 ओवर खेलकर पारी घोषित कर दी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान टोनी डी जॉर्जी और मैथ्यू ब्रीटज़के ने 56 रन जोड़े। जॉर्जी 35 रन बनाकर आउट हुए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 12 और ब्रीटज़के ने 38 रनों की पारी खेली। कीगन पीटरसन ने भी 29 रनों की पारी खेली। ज़ुबैर हमजा 24 और काइले वेरेन 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला श्रीलंका ने 160 रनों के अंतर से जीता था और इसी वजह से उन्होंने सीरीज भी 1-0 से अपने नाम की।