Dasun Shanaka in big Trouble: मौजूदा समय में क्रिकेटर्स ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के साथ-साथ निजी टूर्नामेंट्स में भी हिस्सा लेने लगे हैं। इस दौरान कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम से ज्यादा अपनी फ्रेंचाइजी टीम को अहमियत देते हुए भी नजर आते हैं। इसी बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर दासुन शनाका बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके ऊपर आरोप लगा है कि उन्होंने दुबई में हुई टी20 लीग में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका में हो रहे घरेलू टूर्नामेंट के मैच को बीच में छोड़ दिया था। इसी वजह से अब श्रीलंका क्रिकेट इस मामले की जांच करेगा।
दासुन शनाका के खिलाफ SLC कर रहा हैं जांच
बता दें कि ये पूरा मामला 2 फरवरी का है। शनाका ने पहले श्रीलंका में सिंहली स्पोर्ट्स क्लब के लिए प्रथम श्रेणी मैच में हिस्सा लिया था और शतकीय पारी खेली थी। उनका विकेट गिरने के कुछ समय बात ही उनकी टीम ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद खेल जारी रहा था और दो सेशन हुए थे। सिंहली स्पोर्ट्स क्लब की गेंदबाजी के दौरान शनाका मैदान पर फील्डिंग करने नहीं उतरे थे, क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी के दौरान सिर पर चोट लग गई थी और उन्हें रेस्ट करने के लिए कहा गया था। उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी ने फील्डिंग की थी।
लेकिन कुछ घंटे बाद शनाका को दुबई में इंटरनेशनल टी20 लीग के मैच में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। दुबई कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 12 गेंदों पर 34 रन बनाए थे। हैरानी वाली बात इस दौरान ये रही कि शनाका ने दुबई जाने से पहले सिंहली स्पोर्ट्स क्लब और श्रीलंका क्रिकेट को मैच को बीच में छोड़ने की जानकारी नहीं दी थी। इस वजह से अब बोर्ड शनाका के खिलाफ जांच करेगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जांच में दोषी पाए जाने पर शनाका को क्या सजा मिलती है।
शनाका ने दुबई लौटने के बाद फाइनल समेत कुल तीन मैच खेले। शनाका की टीम इस बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी और उसने डेजर्ट वाइपर्स को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की। फाइनल में शनाका ने 10 गेंदों पर 21 रन बनाए थे।