Sri Lanka ODI Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बिगुल बजने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी बचे हैं। कई टीमें इसके लिए अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के विरुद्ध 2 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। इसके लिए उसने अपने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया है। इसी बीच श्रीलंका ने भी इस सीरीज के लिए अपने 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। चरिथ असलंका टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।
श्रीलंका ने तेज गेंदबाज ऑलराउंडर चामिंडू विक्रमसिंघे को स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया है। वह न्यूजीलैंड के दौरे पर गई टीम का हिस्सा रहे थे। न्यूजीलैंड के दौरे के लिए श्रीलंका के स्क्वाड में 17 प्लेयर्स शामिल थे, जबकि घरेलू वनडे सीरीज के लिए उसने 16 प्लेयर्स चुने हैं। इसमें पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो जैसे प्रमुख प्लेयर्स शामिल हैं। वहीं लाहिरु कुमारा, मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा जैसे खिलाड़ी तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती प्रदान करेंगे।
स्पिन विभाग में वानिन्दु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा और जेफरी वांडरसे के रूप में तीन मुख्य विकल्प हैं, जबकि दुनिथ वेल्लालागे और कप्तान चरिथ असलांका अन्य विकल्प मौजूद हैं। श्रीलंका का ये स्क्वाड काफी मजबूत नजर आ रहा है और उसकी कोशिश ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हार का बदलना लेने की होगी।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज का पहला मैच 12 फरवरी को खेला जाना है, जबकि दूसरा मैच 14 फरवरी को खेला जाएगा। इन दोनों मैचों का आयोजन कोलंबो में होगा। दोनों मैच दिन में खेले जाएंगे, जो कि स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शुरू होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वाड
चरिथ असलंका, कुसल मेंडिस, पथुम निसंका,अविष्का फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, निशान मदुष्का, नुवानिदु फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज, लाहिरु कुमारा, ईशान मलिंगा
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। कंगारू टीम ने पहले टेस्ट को एक पारी व 242 रनों से जीतने में कामयाबी हासिल की थी। वहीं, स्टीव स्मिथ की कप्तानी में टीम ने दूसरे टेस्ट को 9 विकेट से जीता था।