Sri Lanka squad for test series against South Africa: घरेलू सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन करने वाली श्रीलंका के लिए अब बड़ी चुनौती आने वाली है, क्योंकि उसे दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। इस दौरे की शुरुआत इसी महीने की 27 तारीख से हो रही है। श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और ये मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे। इन मुकाबलों के लिए श्रीलंकाई टीम की घोषणा कर दी गई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका ने बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया को भी मौका दिया है, जो दो साल से ज्यादा के समय के बाद वापसी करेंगे। वहीं कसून रजिता को भी मौका मिला है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे।
एम्बुलडेनिया ने आखिरी बार 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल में टेस्ट खेला था, जहां वह विकेट नहीं ले पाए थे। इसके परिणामस्वरूप उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए खराब फॉर्म के आधार पर ड्रॉप कर दिया गया। यह खिलाड़ी भी 2019 में दक्षिण अफ्रीका में मिली टेस्ट सीरीज जीत का हिस्सा था, जहां दो मैचों में छह विकेट लिए थे। एम्बुलेडनिया ने कैंडी के लिए 2023/2024 नेशनल सुपर लीग 4-दिवसीय टूर्नामेंट में छह मैचों में 24 विकेट भी लिए। हालांकि, उनकी टीम खिताब नहीं जीत पाई और उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा।
दूसरी तरफ रजिता को घरेलू परिस्थितियों में स्पिन की मददगार पिचों को देखते हुए स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था। उन्हें इंग्लैंड दौरे पर ले जाया गया था लेकिन वह प्लेइंग 11 में एक भी मैच के लिए शामिल नहीं किए गए थे। उन्होंने आखिरी बार सिलहट में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेला था जहां उन्होंने आठ विकेट लिए थे। रजिथा भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का भी हिस्सा थे, जहां वह टीम के साथी विश्वा फर्नांडो (12 विकेट) के बाद नौ विकेट के साथ सीरीज में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
स्क्वाड में नहीं हुए ज्यादा फेरबदल
स्क्वाड के बाकी सदस्य पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने और ओशादा फर्नांडो जैसे बल्लेबाजों के साथ उम्मीद के मुताबिक हैं, जबकि कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल और सदीरा समरविक्रमा विकेटकीपिंग का भी विकल्प प्रदान करते हैं। कप्तान धनंजय डी सिल्वा टीम की अगुवाई करेंगे जबकि ऑलराउंडर खिलाड़ियों में कामिंदु मेंडिस, अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज और मिलन रत्नायके शामिल हैं। विश्वा, असिता फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और रजिता तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करते हैं जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज प्रभात जयसूर्या, निशान पेरिस और लसिथ एम्बुलडेनिया स्पिन आक्रमण का मोर्चा संभालेंगे।
यह सीरीज 2023-25 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा है और जो भी टीम जीतेगी, वह काफी हद तक डब्ल्यूटीसी फाइनल के करीब पहुंच जाएगी। पहला टेस्ट 29 नवंबर से डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा जबकि दूसरा केबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में होगा।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए श्रीलंका का स्क्वाड
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, ओशादा फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, प्रभात जयसूर्या, निशान पेरिस, लसिथ एम्बुलडेनिया, मिलन रत्नायके, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिता