टी20 स्क्वाड का हुआ ऐलान, पूर्व कप्तान को किया गया बाहर; धाकड़ बल्लेबाज की हुई वापसी

India v Sri Lanka- Asia Cup - Source: Getty
एशिया कप के दौरान रोहित शर्मा और दासुन शनाका

Sri Lanka announced squad for t20i series against West Indies: श्रीलंका ने हाल ही में न्यूजीलैंड को अपने घर टेस्ट सीरीज में मात दी थी लेकिन अब एक्शन व्हाइट बॉल क्रिकेट की तरफ शिफ्ट हो रहा है। इस कड़ी में श्रीलंका को अपने घर पर वेस्टइंडीज (SL vs WI) की मेजबानी करनी है। दोनों टीम के बीच पहले तीन टी20 और फिर तीन ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पल्लेकेले में टी20 सीरीज की शुरुआत 13 अक्टूबर से होनी है और इसके लिए श्रीलंका ने अपने स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए श्रीलंका ने पूर्व कप्तान दासुन शनाका को बाहर का रास्ता दिखाया है।

Ad

दासुन शनाका का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से खराब रहा है और इसे वजह से उन्हें नहीं चुना गया है। शनाका को ड्रॉप किए जाने के कारण ऑलराउंडर चामिंडू विक्रमसिंघे अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे, जिन्होंने भारत के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। शनाका के अलावा तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका को भी बाहर कर दिया है। वह इस फॉर्मेट में काफी ज्यादा रन लुटा रहे थे, जो उनके बाहर किए जाने के पीछे एक अहम वजह हो सकती है। वहीं तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा अभी भी चोटिल हैं और इसी वजह से उनका चयन नहीं किया गया है।

भानुका राजपक्षे की हुई वापसी

बाएं हाथ के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे की श्रीलंकाई टी20 टीम में वापसी हुई है। इस बल्लेबाज ने काफी समय से श्रीलंका के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में नहीं खेला है लेकिन अब दोबारा मौका मिला है। राजपक्षे ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच जनवरी 2023 में भारत के खिलाफ पुणे में खेला था। वहीं हालिया तौर पर यह बल्लेबाज कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से खेल रहा था। इस टूर्नामेंट में राजपक्षे का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन उनकी टीम चैंपियन बनने में कामयाब रही।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वाड

चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, दिनेश चांडीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वानिन्दु हसरंगा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेल्लालागे, जेफरी वेंडरसे, चामिंडू विक्रमसिंघे, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो और असिथा फर्नांडो

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications