टीम इंडिया के खिलाफ कहर बरपाने वाले गेंदबाज को मिला इनाम; दो साल बाद हुई वापसी, श्रीलंका का स्क्वाड हुआ घोषित 

Sri Lanka v India - ODI Series: Game 2 - Source: Getty
जेफ्री वेंडरसे ने दूसरे वनडे में कमाल की गेंदबाजी की थी

Jeffrey Vandersay returns in Sri Lanka Test Team: इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम ने 18 सदस्यीय स्क्वाड घोषित कर दिया है। धनंजय डी सिल्वा की कप्तानी वाली टीम में निसाला थरका और मिलन रत्नायके के रूप में दो अनकैप्ड तेज गेंदबाजों को भी जगह मिली है। इसके अलावा, लेग स्पिनर जेफ्री वेंडरसे की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वेंडरसे को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है।

33 वर्षीय थरका ने 107 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 257 विकेट हासिल किए हैं और 2358 रन बनाए हैं। उन्हें पहली बार नेशनल टीम में चुना गया है। जबकि रत्नायके को पहले इस साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और पिछले साल न्यूजीलैंड के दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला।

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में जेफ्री वेंडरसे ने किया था कमाल

साल 2022 में टेस्ट डेब्यू करने वाले जेफ्री वेंडरसे ने अभी तक सिर्फ एक ही टेस्ट खेला था और उन्हें भारत के खिलाफ 7 अगस्त को समाप्त हुई वनडे सीरीज में वानिन्दु हसरंगा के चोटिल होने के कारण अंतिम दो मैच के लिए मौका मिला था। वेंडरसे ने सीरीज के दूसरे वनडे में ही कमाल किया और अपने 10 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 6 विकेट झटके, जो किसी भी श्रीलंकाई स्पिनर का भारत के खिलाफ वनडे की एक पारी में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।

उनकी घातक गेंदबाजी के कारण ही श्रीलंका ने 240 का स्कोर बनाने के बावजूद 32 रन से जीत दर्ज की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। बाद में, तीसरा वनडे जीतकर 27 साल बाद भारत को वनडे सीरीज में भी हराया।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वाड

धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुषका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, कसून रजिता, लाहिरू कुमारा, निसाल थरका, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वेंडरसे, मिलन रत्नायके।

आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंका का पहला टेस्ट 21 अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 29 अगस्त से जबकि अंतिम टेस्ट छह सितंबर से द ओवल में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications