श्रीलंका (Sri Lanka) ने बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम को डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 26 रनों से पराजित कर दिया। पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम 47.4 ओवर में 220 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को बाद में बारिश के कारण 43 ओवर में 216 रनों का ललक्ष्य मिला। कंगारू टीम 38वें ओवर में 189 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से सीरीज फ़िलहाल 1-1 की बराबरी पर है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के ओपनर पथुम निसंका को आउट किया। वह 14 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद गुनातिलका भी 18 रन बनाकर चलते बने। कुसल मेंडिस और धनंजय डी सिल्वा ने क्रीज पर टिककर खेलने का प्रयास किया और कुछ हद तक सफल रहे। दोनों क्रमशः 36 और 34 रन बनाकर आउट हो गए। श्रीलंकाई टीम की रन गति धीमी रही और विकेट भी लगातार गिरते रहे। इस बीच शनाका ने 34 रन की पारी खेल टीम को 200 के पार पहुँचने में मदद की। अंततः श्रीलंकाई टीम 48वें ओवर में 220 रन बनाकर आउट हो गई। पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। उनके अलावा कुहनेमन और मैक्सवेल को भी 2-2 विकेट मिले।
जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले आरोन फिंच का विकेट गंवाया। वह 14 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। डेविड वॉर्नर अच्छा खेल रहे थे लेकिन वह भी 37 रन बनाकर चलते बने। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन दोनों क्रमशः 28 और 23 रन बनाकर आउट हो गए। धीरे-धीरे विकेट गिरने से ऑस्ट्रेलिया की स्थिति खराब हो गई। मैक्सवेल ने 30 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया की टीम 189 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए चामिका करुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।