श्रीलंका ने रोमांचक अंदाज में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मैच में 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए श्रीलंका ने एक गेंद शेष रहते 6 विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया। हालांकि सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की।
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए तेजी से 43 रन जोड़े। इस बीच फिंच 29 रन बनाकर आउट हो गए। मैक्सवेल ने तेज खेलने का प्रयास किया लेकिन ज्यादा सफल नहीं रहे और 16 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उनके बाद डेविड वॉर्नर भी 39 रन बनाकर आउट हो गए। स्टीव स्मिथ ने 27 गेंद में 37 रन बनाए लेकिन अंतिम ओवरों में स्टोइनिस की तूफानी बैटिंग ने अंतर पैदा किया। उन्होंने 23 गेंद में 38 रनों की नाबाद पारी खेल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 176 रनों तक पहुंचा दिया। श्रीलंका के लिए तीक्ष्णा ने दो विकेट झटके।
जवाबी पारी में खेलते हुए श्रीलंका ने गुणातिलका का विकेट सबसे पहले गंवाया। वह 15 रन बनाकर आउट हुए। असलंका ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन वह भी 26 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके बाद निसंका 27 रन बनाकर चलते बने। इस तरह कुछ और विकेट भी गिरे और स्कोर 6 विकेट पर 108 रन हो गया। श्रीलंका को जीतने के लिए 26 गेंद में 69 रन चाहिए थे। इस दौरान दसुन शनाका ने कप्तानी पारी खेलते हुए तूफानी बैटिंग की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और तेजी से खेलते हुए 25 गेंद में नाबाद 54 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के आए। श्रीलंकाई टीम को अंतिम ओवर में 19 रन चाहिए थे और शनाका ने रन बनाए दिए। अंतिम गेंद पर एक रन की दरकार पर गेंदबाज ने वाइड डाली और श्रीलंका ने 6 विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड और स्टोइनिस ने 2-2 विकेट झटके।