श्रीलंका ने कोलंबो में खेले गए तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 122 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 294/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एंजेलो मैथ्यूज़ को उनकी 87 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, वहीं सीरीज में 187 रनों के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन पिछले मैच के हीरो अविष्का फर्नांडो सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे विकेट के लिए कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (46) ने कुसल परेरा (42) के साथ 83 रन जोड़े, लेकिन 21वें और 22वें ओवर में दोनों के आउट होने से श्रीलंका का स्कोर 98/3 हो गया। हालाँकि इसके बाद कुसल मेंडिस ने एंजेलो मैथ्यूज़ के साथ चौथे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी निभाई।
199 के स्कोर पर मेंडिस 54 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये दसून शनाका ने 14 गेंदों में 30 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 250 के पार पहुंचाया। एंजेलो मैथ्यूज़ ने 90 गेंदों में 87 रन बनाये और टीम को 300 के करीब पहुंचाने में मदद की। बांग्लादेश की तरफ से सौम्य सरकार एवं शफीउल इस्लाम ने तीन-तीन और रुबेल होसैन एवं तैजुल इस्लाम ने एक-एक विकेट लिया।
295 के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की तरफ से सिर्फ सौम्य सरकार ही 69 रनों की बढ़िया पारी खेल पाए और बाकी बल्लेबाजों के फ्लॉप होने से पूरी टीम 36 ओवर में ही 172 रन पर सिमट गई। अंत में तैजुल इस्लाम ने 28 गेंदों में 39 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। श्रीलंका की तरफ से दसून शनाका ने तीन, कसून रजिता एवं लाहिरू कुमारा ने दो-दो और अकिला धनंजय एवं वानिदु हसरंगा ने एक-एक विकेट लिया।
श्रीलंका के दिग्गज एंजेलो मैथ्यूज़ ने सीरीज में सबसे ज्यादा 187 रन बनाये, वहीं बांग्लादेश के शफीउल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
श्रीलंका: 294/8 (एंजेलो मैथ्यूज़ 87, कुसल मेंडिस 54, सौम्य सरकार 3/56)
बांग्लादेश: 172 (सौम्य सरकार 69, दसून शनाका 3/27)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं