Sri Lanka beat Bangladesh in first ODI: श्रीलंका दौरे पर खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी है। 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 100 रन था। हालांकि पांच रन के अंदर ही नौ विकेट गंवाने के बाद पूरी टीम केवल 167 के स्कोर पर ही ढेर हो गई और श्रीलंका ने मैच 77 रनों से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के लिए उनके कप्तान चरिथ असलंका ने सबसे अधिक 106 रनों का योगदान दिया था।
श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और केवल 11 के स्कोर पर ही उनके दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। 29 रन के स्कोर तक टीम का तीसरा विकेट भी गिर चुका था। हालांकि कप्तान असलंका ने कुशल मेंडिस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। 45 रन बनाने के बाद जब मेंडिस आउट हुए तब टीम का स्कोर 89 रन था। इसके बाद कुछ अन्य बल्लेबाजों ने छोटे-छोटे योगदान दिए और कप्तान असलंका एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने 123 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में छह चौकों के साथ चार छक्के भी लगाए। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सबसे अधिक चार विकेट निकाले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने भी केवल 29 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया था लेकिन इसके बाद तंजिद हसन ने 62 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम की वापसी करा दी थी। जब लगा कि बांग्लादेश आसानी से पारी को आगे बढ़ा रही है तभी वानिंदु हसरंगा और कमिंडु मेंडिस की स्पिन जोड़ी ने उनकी पारी को हिलाकर रख दिया। हसरंगा ने 7.5 ओवर में केवल 10 रन खर्च करने के बाद चार विकेट अपने नाम किए। दूसरी ओर मेंडिस ने पांच ओवर में 19 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए।
इन दोनों की कसी हुई गेंदबाजी के कारण बांग्लादेश ने 100 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद अपना आठवां विकेट 105 के स्कोर पर ही गंवा दिया था। जाकेर अली ने भी 51 रनों का योगदान दिया लेकिन अपनी टीम को जीत के करीब नहीं ले जा सके।