कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए पांचवें और अंतिम वन-डे में मेजबान श्रीलंका ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 219 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 366 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 26।1 ओवर में 9 विकेट पर 132 रन बनाए इस समय बारिश आने के बाद मैच शुरू नहीं हुआ और डकवर्थ लुईस नियम से श्रीलंका को जीत मिली। इंग्लैंड ने सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज की।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निरोशन डिकवेला (95) और सदीरा समरविक्रमा (54) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़े। इसके बाद श्रीलंका ने इस शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जिम्मेदारी दिनेश चांडीमल (80) और कुसल मेंडिस (54) ने लेते हुए तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। मेंडिस ने अपनी पारी में 33 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के जड़े और उनकी इस पारी के बदौलत स्कोर 300 के पार पहुंचा। धनंजय डी सिल्वा (19*) और अकिला धनंजय (18*) ने तेजी से रन बनाकर श्रीलंका को 50 ओवर में 6 विकेट पर 366 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए मोइन अली और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। उनके तीन विकेट 4 रन पर गिर चुके थे तथा चौथा झटका 28 रन के कुल स्कोर पर लगा। यहां से बेन स्टोक्स (67) और मोइन अली (37) ने एक साझेदारी कर स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया लेकिन 122 के स्कोर पर इन दोनों के आउट होने पर इंग्लैंड की स्थिति और खराब हो गई। सत्ताइसवें ओवर की पहली गेंद तक इंग्लैंड का स्कोर 132/9 था और वे हार से एक विकेट दूर थे तभी बारिश आ गई। इसके बाद मैच शुरू नहीं हो पाया तथा डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक श्रीलंका को 219 रन से वीजय प्राप्त हुई। श्रीलंका के लिए अकिला धनंजय ने 4 और चमीरा ने 3 विकेट चटकाए। निरोशन डिकवेला को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इयोन मॉर्गन मैन ऑफ़ द सीरीज रहे।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीलंका: 366/6 (डिकवेला 95, मोइन अली 57/2)
इंग्लैंड: 132/9 (स्टोक्स 67, अकिला धनंजय 19/4)