श्रीलंका की पहले टेस्ट में धमाकेदार जीत, वेस्टइंडीज को 187 रनों से हराया 

SL vs WI - First Test Galle 5th Day
SL vs WI - First Test Galle 5th Day

श्रीलंका ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट (SL vs WI) में वेस्टइंडीज को 187 रनों से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पांचवें दिन 348 रनों के बेहद मुश्किल लक्ष्य के सामने वेस्टइंडीज की टीम 160 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका ने पहली पारी में 386 रन बनाये थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 230 रन बनाये। दूसरी पारी श्रीलंका ने 191/4 के स्कोर पर घोषित की थी। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (147 एवं 83) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

चौथे दिन के स्कोर 52/6 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम लंच के बाद 79 ओवर में 160 रन बनाकर सिमट गई। 18 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा देने के बाद वेस्टइंडीज की तरफ से जोशुआ डा सिल्वा ने एनक्रूमाह बोनर के साथ सातवें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी निभाया और टीम को 100 के पार पहुंचाया। हालाँकि लंच से पहले 118 के स्कोर पर जोशुआ डा सिल्वा 54 रन बनाकर आउट हो गए।

एनक्रूमाह बोनर 68 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन टीम को एकतरफा हार से नहीं बचा सके। 149 के स्कोर पर रहकीम कॉर्नवॉल (13), 156 के स्कोर पर जोमेल वैरिकन (1) और 160 के स्कोर पर शैनन गैब्रियल खाता खोले बिना आउट हुए। श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में लसिथ एम्बुलदेनिया ने पांच, रमेश मेंडिस ने चार और प्रवीण जयविक्रमा ने एक विकेट लिया।

इस जीत के साथ श्रीलंका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2021-23) में जीत के साथ शुरुआत की। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 29 नवंबर से गॉल में ही खेला जाएगा।

Quick Links