Sri Lanka vs West Indies 2nd ODI: पल्लेकेले में खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज (SL vs WI) में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। बारिश से मुकाबला देरी से शुरू हुआ और दोनों टीम को 44-44 ओवर निर्धारित किए गए। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम पूरे ओवर नहीं खेल पाई और अपने सभी विकेट खोकर 39 ओवर में 189 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 38.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। श्रीलंका की जीत में स्टार स्पिनर महीश तीक्षणा का अहम योगदान रहा और उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
शेरफेन रदरफोर्ड और गुडाकेश मोती ने की रिकॉर्ड साझेदारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पावरप्ले में ही अपने 4 विकेट गंवा दिए। एलिक अथानाज़े ने सिर्फ 1 रन बनाया, वहीं ब्रेंडन किंग ने 16 रन का योगदान दिया। कीसी कार्टी 6 और कप्तान शाई होप 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आगे भी विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और देखते ही देखते स्कोर 58/8 हो गया। लग रहा था कि वेस्टइंडीज के लिए 100 का स्कोर भी संभव नहीं होगा लेकिन फिर शेरफेन रदरफोर्ड और गुडाकेश मोती ने 119 रन जोड़े, जो वेस्टइंडीज के लिए वनडे में नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी साबित हुई।
इन दोनों ने स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। रदरफोर्ड ने 82 गेंदों में 80 रन की पारी खेली, वहीं मोती ने नाबाद 50 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से वानिन्दु हसरंगा ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वहीं महीश तीक्षणा और असिता फर्नांडो को तीन-तीन सफलताएं हासिल हुईं।
चरिथ असलंका ने खेली मैच जिताऊ पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत भी खास नहीं रही और टीम को 25 के स्कोर तक 2 झटके लग गए। तीसरे विकेट के लिए निशान मदुषका और सदीरा समरविक्रमा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिससे स्कोर 87 तक पहुंचा। मदुषका और समरविक्रमा ने 38-38 रन की पारी खेली। जेनिथ लियानागे भी 24 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, कप्तान चरिथ असलंका ने 62 रन की नाबाद पारी खेली और कामिन्दु मेंडिस (11*) के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ को दो विकेट मिले।