बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। श्रीलंका की टीम अब 100 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हारने वाली वर्ल्ड क्रिकेट की दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले आज तक सिर्फ वेस्टइंडीज को 100 टी20 मुकाबलों में हार मिली थी लेकिन अब श्रीलंका के नाम भी ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
बांग्लादेश ने सिलहट में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने इस टार्गेट को 18.1 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान नजमुल हुसैन शंटो को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
श्रीलंका 100 टी20 इंटरनेशनल मैच हारने वाली दूसरी टीम बनी
इसके साथ ही श्रीलंका के नाम टी20 इंटरनेशनल में 100 हार का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। श्रीलंका ने 2006 में टी20 क्रिकेट खेलना शुरु किया था और तबसे लेकर अभी तक वो 100 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हार चुके हैं। वेस्टइंडीज की टीम भी 100 टी20 इंटरनेशनल मैच अभी तक हार चुकी है। उनके नाम सबसे पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ था। उनको 192 मैचों में अभी तक 100 हार मिली है।
आपको बता दें कि इस मैच में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कुसल मेंडिस और कमिंदू मेंडिस ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। कुसल मेंडिस ने 22 गेंद पर 36 और कमिंदू मेंडिस ने 27 गेंद पर 37 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके बाद कप्तान चरित असलंका ने 14 गेंद पर 28, एंजेलो मैथ्यूज ने 21 गेंद पर नाबाद 32 और दसुन शनाका ने 18 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाकर टीम को 165 के स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा।