Sri Lanka surpasses Team India record: श्रीलंका अपने घर पर वेस्टइंडीज की मेजबानी में व्यस्त है। जहां पहले दोनों टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसे मेजबान टीम ने 2-1 से अपने नाम किया और अब दोनों के बीच 20 अक्टूबर से वनडे सीरीज का भी आगाज हो गया है। पल्लेकेले में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस मेथड की मदद से 5 विकेट से हराया और 1-0 की बढ़त हासिल की। बारिश से बाधित मैच में पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 38.3 ओवर में 185/4 का स्कोर बनाया, जवाब में श्रीलंका को 37 ओवर में 232 का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे श्रीलंकाई टीम ने 31.5 ओवर में 234/5 का स्कोर बनाकर आसानी के साथ हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 34 के स्कोर पर ब्रेंडन किंग के रूप में पहला झटका लग गया, जो 25 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। एलिक अथानाज़े भी ज्यादा देर नहीं टिके और वह भी 20 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान शाई होप फ्लॉप रहे और उनके बल्ले से सिर्फ 5 रन ही आए। कीसी कार्टी ने 37 रन बनाए और शेरफेन रदरफोर्ड के साथ स्कोर को 100 तक पहुंचाया। इसके बाद, रदरफोर्ड को रोस्टन चेस का साथ मिला और इन दोनों ने स्कोर को 185 तक पहुंचा दिया। हालांकि तभी बारिश आ गई और वेस्टइंडीज की पारी दोबारा नहीं शुरू हो पाई। रदरफोर्ड ने 82 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए, वहीं चेस ने 33 गेंदों में नाबाद 33 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से वानिन्दु हसरंगा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
चरिथ आसलंका और निशान मदुषका ने जीत में निभाई अहम भूमिका
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 45 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन फिर ओपनर निशान मदुषका और कप्तान चरिथ असलंका ने शतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया। अपने वनडे डेब्यू में मदुषका ने 54 गेंदों में 69 रन की पारी कहे। वहीं असलंका ने 71 गेंदों में 77 रन बनाए। जेनिथ लियानागे ने नाबाद 18 और कामिन्दु मेंडिस ने नाबाद 30 रन बनाकर श्रीलंका को जीत दिला दी। वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ लक्ष्य को श्रीलंका ने 31.5 ओवर में ही हासिल कर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज कर ली। अब श्रीलंका 230 प्लस के टारगेट को सबसे तेज चेस करने वाली एशियाई टीम बन गई है। इससे पहले भारत के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था, जिसने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 32.3 ओवर में ऐसा किया था।