श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket Team) ने सोमवार को दमदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 72 रन से मात दी। दांबुला में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 187 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 17 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई।
श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने अपने बल्लेबाजों को जीत का श्रेय दिया है। मैच के बाद हसरंगा ने कहा, 'जीत का श्रेय बल्लेबाजों को जाता है। हमारे बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ओपनर्स ने अच्छा काम किया। फिर सदीरा समरविक्रमा और एंजेलो मैथ्यूज ने पारी का अच्छी तरह अंत किया कि हम बड़ा स्कोर बना सके।'
पता हो कि सदीरा समरविक्रमा ने 42 गेंदों में पांच चौके की मदद से 51 रन बनाए। वहीं, मैथ्यूज ने केवल 22 गेंदों में दो चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। वानिंदु हसरंगा ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि श्रीलंकाई गेंदबाज इस लक्ष्य की रक्षा कर लेंगे।
श्रीलंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा ने इस दौरान एक गजब की उपलब्धि हासिल की। वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। हसरंगा ने कहा, 'मुझे हमारी गेंदबाजी आक्रमण पर विश्वास था कि इस तरह के लक्ष्य की रक्षा कर लेंगे। मेरी उपलब्धि के बारे में यह कह सकता हूं कि काफी आगे जाना है। मुझे अपने मिश्रण पर विश्वास है और बस बेहतर प्रदर्शन करते रहना चाहता हूं।'
श्रीलंकाई टीम सीरीज अपने कब्जे में कर चुकी है तो हसरंगा ने संकेत दिए कि अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं हमारी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहूंगा। हमारे पास टी20 वर्ल्ड कप से पहले चार मैच बचे हैं तो मैं उन सभी का खेल देखना चाहता हूं।'