टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरुआत से पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक ऐसी टीम का नाम बताया है, जो भारत के लिए ख़तरा बन सकती है। गंभीर के मुताबिक श्रीलंकाई टीम आगामी आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट में भारत के लिए खतरा बन सकती है।
दिग्गज ने श्रीलंका की हालिया एशिया कप सफलता का हवाला देते हुए कहा कि यह टीम सही समय पर अपने चरम पर पहुंच रही है। भारत को पिछले महीने दुबई में एशिया कप के सुपर फोर चरण के दौरान श्रीलंका के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम प्लान' पर गंभीर ने कहा,
श्रीलंका को एशिया कप में जिस तरह की सफलता मिली है, उसके कारण खतरा बन सकती है। जिस तरह से वे खेल रहे हैं, जिस तरह से वे शायद सही समय पर चरम पर पहुंच रहे हैं। और (दुष्मंथा) चमीरा और लाहिरू कुमारा के आने से, उन्होंने शायद अपने अधिकांश स्थानों को टिक कर लिया। वे एक खतरा बनने जा रहे हैं और इसलिए वे टी20 वर्ल्ड कप में काफी आत्मविश्वास के साथ नजर आने वाले हैं।
श्रीलंका की टीम को सुपर 12 में सीधे क्वालिफिकेशन नहीं मिला है। उन्हें फर्स्ट राउंड के मुकाबले खेलने होंगे और उसमें अच्छा प्रदर्शन करने पर ही आगे बढ़ पाएंगे। फर्स्ट राउंड में श्रीलंका ग्रुप ए में है, जहाँ उसका मुकाबला नामीबिया, यूएई और नीदरलैंड्स होगा। टीम का पहला मैच 16 अक्टूबर को नामीबिया से है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए श्रीलंका का स्क्वाड
दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणाथिलका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरिथ असालंका, भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षना, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन), लाहिरू कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: अशेन बंडारा, प्रवीण जयविक्रमा, दिनेश चांदीमल, बिनुरा फर्नांडो, नुवानिडू फर्नांडो।