Hindi Cricket News - श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना से निपटने के लिए दान किए 25 मिलियन रुपए

श्रीलंका क्रिकेट
श्रीलंका क्रिकेट

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सरकार के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए 25 मिलियन डोनेट करने का निर्णय लिया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कोरोनावायरस की माहामारी के खिलाफ सरकार की मदद के लिए राशि का खुलासा किया है।

बोर्ड ने कहा कि वे पूरी तरह से स्थिति की गंभीरता को समझते हैं और पूरा क्रिकेट समुदाय इस समय आपातकाल स्थिति में देश को बचाने के लिए सरकार के साथ हैं। इसे लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक ट्वीट भी किया है।

ये भी पढ़ें: आईपीएल की ऑलटाइम इलेवन पर एक नजर

इस ट्वीट में लिखा है कि श्रीलंका क्रिकेट ने सरकार को 25 मिलियन दान देने का फैसला लिया है जिससे सरकार को कोविड-19 से लड़ सकने में मदद मिले जो एक राष्ट्रीय आपदा बनकर सामने आ रही है।

बोर्ड ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय खिलाड़ी लगातार घातक वायरस के खिलाफ इस लड़ाई का समर्थन कर रहे थे जो श्रीलंका में लगभग 90 लोगों को प्रभावित कर चुका था। देश में सुरक्षा के लिए एसएलसी ने घरेलू और स्कूल टूर्नामेंट सहित देश में क्रिकेट के सभी रूपों को पहले ही स्थगित या रद्द कर दिया था।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कोरोनोवायरस प्रकोप से निपटने के लिए सभी जिला और क्लब संघों के साथ शामिल सभी हितधारकों को जो अपने घरों में रहने और सुरक्षित रहने के प्रयासों में लगे हुए हैं उन्हें शुभकामनाएं दीं। कोरोनावायरस पूरे विश्व में महामारी बनकर उभर रही है। ऐसे में लगातार लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं और सभी सुरक्षित उपायों का ध्यान रख रहे हैं।

बता दें, इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी 50 लाख रुपए दान करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि इस रुपयों से कोरोनावायरस से बचने के प्रयासों के साथ ही उपकरणों पर खर्च किए जाएं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़