श्रीलंका क्रिकेट ने शेहान मदुशंका को क्रिकेट के हर प्रारूप से सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि पुलिस ने मदुशंका को सोमवार को 2 ग्राम्स हीरोइन (ड्रग्स) के साथ पकड़े जाने के कारण गिरफ्तार किया था। श्रीलंका क्रिकेट ने यह जानकारी थी कि तेज़ गेंदबाज को हिरासत में लिया गया है और साथ ही आज यह भी जानकारी भी दी गई है कि उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।गौरतलब है कि श्रीलंका में फिलहाल लॉकडाउन चल रहा है और ऐसे में पुलिस ने शेहान को तब गिरफ्तार किया जब वह नियम का उल्लंघन करते हुए गाड़ी चला रहे थे। मजिस्ट्रेट ने शेहान मदुशंका को दो हफ्तों की कस्टडी के लिए भेज दिया है। SLC decided to suspend Shehan Madushanka from all forms of cricket, with immediate effect.The decision was taken following the player was arrested by the Police and later sent on remand custody for alleged possession of illegal drugs.READ: https://t.co/jRUIMeMZ9u #SLC #LKA— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) May 26, 2020यह भी पढ़ें - श्रीलंका के खिलाड़ी ड्रग्स रखने के कारण गिरफ्तार श्रीलंका क्रिकेट श्रीलंका के लिए एक वनडे और दो टी20 खेल चुके हैं शेहानशेहान मदुशंका ने अपना वनडे डेब्यू 27 जनवरी 2018 को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ किया था। इस मैच में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक ली थी। हालाँकि पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद शेहान इसके बाद श्रीलंका के लिए एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेल सके।श्रीलंका के बांग्लादेश दौरे में शेहान ने दो टी20 अंतरराष्ट्रीय भी खेले और इसमें उन्होंने दो विकेट भी लिए। हालाँकि फरवरी 2018 के बाद उन्हें फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। अब जिस तरह के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है और साथ ही सस्पेंड भी किया गया, ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी काफी मुश्किल है।आपको बता दें कि इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है और इसी वजह से ज्यादातर देशों में लॉकडाउन भी है, जिसमें श्रीलंका भी शामिल है। इसके अलावा दो महीने से ज्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बंद है और इसके जल्द वापसी की उम्मीद अभी कम ही है।