दनुष्का गुनातिलका को गेंद में बाधा डालने के लिए आउट करार दे दिया गयाश्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगुआ में खेला गया पहला वनडे मुकाबला विवादों में रहा। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनातिलका (Danushka Gunathilaka) को गेंद में बाधा डालने की वजह से आउट करार दे दिया गया। हालांकि ट्विटर पर लोगों का मानना था कि गुनातिलका आउट नहीं थे।श्रीलंका की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही थी और दनुष्का गुनातिलका और दिमुथ करुणारत्ने की सलामी जोड़ी बेहतरीन तरीके से बैटिंग कर रही थी। श्रीलंका की पारी के 22वें ओवर में ये वाकया हुआ।वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने एक लेंथ बॉल डाली जिसे दनुष्का गुनातिलका ने प्लेड किया और गेंद वहीं उनके पैरों के पास लुढ़ककर रह गई। वहीं दूसरे छोर पर खड़े पथुम निसांका रन लेने के लिए दौड़ पड़े। हालांकि गुनातिलका ने रन लेने के लिए मना कर दिया और इसी कोशिश में जब वो अपनी क्रीज में वापस लौटने की कोशिश कर रहे थे तभी गेंद आकर उनके पैरों में लगी और दूसरी तरफ चली गई। हालांकि इसके लिए गुनातिलका को आउट करार दे दिया गया।ये भी पढ़ें: "मैंने राहुल द्रविड़ से ऋषभ पंत के बारे में पूछा कि ये लड़का कौन है जो इतनी ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहा है"वीडियो देखने पर ऐसा लगता है कि गुनातिलका केवल अपनी क्रीज में पहुंचने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने जानबूझकर गेंद को नहीं रोका था। हालांकि इसके बावजूद उन्हें आउट करार दिया गया और इसको लेकर काफी प्रतिक्रियाएं आईं।दनुष्का गुनातिलका को आउट देने को लेकर ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएंDanushka Gunathilaka has been given out Obstructing the field. Very difficult to interpret if this was a wilful obstruction. Looks unintentional but has been given out as per the lawspic.twitter.com/CJh3GmzvaN— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) March 10, 2021WI team should saw some sportsmanship, How on earth was that intentional, and even if it was,It won’t matter much, as he wasn’t able to runout him.— Ranjitsinh B (@rnjt2112) March 10, 2021I mean we have seen cricket long enough to know, 9/10 times you won't know where the ball is in these situations. It's not deliberate attempt— Archit Gupta (@archit_404) March 10, 2021It doesn't look intentional, It happens sometimes You don't know where the ball is and you are worried about either your partner or yourself— WAZIR🇵🇰 (@156kph) March 10, 2021Don't think this was intentional. Should've been not out— Gaurav 🤷🏻‍♂️ (@GauravZeeshan) March 10, 2021Yeah he looks down when the ball is already below his shoe. Bizarre umpiring this!!And on what basis do they give the soft signal which affects the third umpire decision!?Because I guess they make the soft signal based on their instinct.@irbishi @RusselArnold69— Aditya Pandey (@Pandey_Adi26) March 10, 2021it doesn’t look intentional..and also he is in good enough distance to get into the crease..— మహేష్ (@sagar_gogula) March 10, 2021ये भी पढ़ें: "इंग्लैंड टी20 सीरीज खत्म होने तक हमें पता चल जाना चाहिए कि वर्ल्ड कप में कौन-कौन से प्लेयर खेलेंगे