Sri Lanka Captain Big Claim Against England : श्रीलंका टेस्ट टीम के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उनकी तैयारी इस सीरीज के लिए अच्छी तरह से नहीं हो पाई। डी सिल्वा के मुताबिक बेहतर तैयारी के लिए वो अतिरिक्त वॉर्म-अप मैच खेलना चाहते थे लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई।
श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेला था। हालांकि इस मुकाबले में टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से श्रीलंकाई टीम एक और अभ्यास मैच खेलना चाहती थी, ताकि उनके प्लेयर्स इंग्लैंड के कंडीशंस के हिसाब से खुद को अच्छी तरह से ढाल सकें। श्रीलंका की टीम काफी लंबे समय के बाद इंग्लैंड में कोई टेस्ट मैच खेल रही है। उन्होंने आखिरी बार साल 2016 में इंग्लैंड का टूर टेस्ट मैचों के लिए किया था और उसके बाद से अब जाकर खेल रहे हैं।
हम एक और अतिरिक्त वॉर्म-अप मैच खेलना चाहते थे - धनंजय डी सिल्वा
श्रीलंकाई कप्तान के मुताबिक इंग्लैंड की परिस्थितियां श्रीलंका से काफी अलग हैं। इसी वजह से वो एक और अभ्यास मैच खेलना चाहते थे। उन्होंने कहा,
एशियाई देशों के लिए यहां पर कंडीशंस काफी अलग हैं। हम कुछ एक्स्ट्रा मैच खेलना चाहते थे लेकिन एक ही मैच हमें मिला। हम फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ उसमें नहीं उतरे थे। हमने कुछ खिलाड़ियों को ट्राई किया था। रिजल्ट हमारे फेवर में नहीं रहा लेकिन हमने तैयारी की थी।
श्रीलंका के कप्तान के मुताबिक उन्हें नहीं पता कि क्यों दूसरे वॉर्म-अप मैच के उनके अनुरोध को नहीं माना गया। उन्होंने कहा,
शायद हम लोग काफी लंबे समय के बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। शायद इसी वजह से इससे इंकार कर दिया गया।
आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने पिछले कुछ सालों में श्रीलंका का टूर किया है और वहां पर टेस्ट सीरीज खेले हैं लेकिन श्रीलंकाई टीम काफी समय के बाद इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसी वजह से पहले टेस्ट मैच में उनकी शुरूआत भी उतनी अच्छी नहीं रही।