26 जुलाई से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए श्रीलंका की अंतिम 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। दिमुथ करुणारत्ने की अगुवाई वाली इस टीम में निरोशन डिकवेला अपनी जगह बनाने में असफल रहे हैं। दूसरी तरफ अकिला धनंजय की टीम में वापसी हुई है।
इस सीरीज के लिए विश्व कप वाली श्रीलंकाई टीम में पांच बदलाव किए गए हैं। शेहान जयसूर्या, वानिन्दु हसरंगा, अकिला धनंजय और लाहिरु कुमारा को टीम में मौका मिला है। इनके अलावा दासुन शनाका दूसरे वनडे से लसिथ मलिंगा के स्थान पर टीम में शामिल होंगे। गौरतलब हो कि दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस सीरीज के पहले मैच में एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं।
फाइनल टीम की घोषणा से पहले श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन और बांग्लादेश के बीच वार्म अप मैच खेला गया। इस मैच में निरोशन डिकवेला 0 पर आउट हो गए। इसीलिए वह अंतिम टीम में अपनी जगह बनाने में असफल रहे। इनके अलावा वॉर्म अप मैच में शेहान जयसूर्या और दासुन शनाका ने अर्द्धशतकीय पारी खेली और टीम में जगह बनाई।
यह भी पढ़ें:वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
मेजबान श्रीलंका और मेहमान बांग्लादेश के बीच इस सीरीज का पहला मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा। सीरीज के अंतिम दो मैच 28 जुलाई व 31 जुलाई को खेले जाएंगे। तीनों ही एकदिवसीय मैच कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की अंतिम टीम इस प्रकार से है:
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, शेहान जयसूर्या, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका, वानिन्द हसरंगा, अकिला धनंजय, अमिला अपोंसो, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप, कसुन राजिथा, लाहिरु कुमारा, थिसारा परेरा और इसुरु उदाना।
नोट- दासुन शनाका दूसरे वनडे से लसिथ मलिंगा के स्थान पर टीम में शामिल होंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।