न्यूजीलैंड दौरे (NZ vs SL) पर खेल रही श्रीलंका के लिए कुछ भी सही घटित नहीं हो रहा है। दौरे में पहला टेस्ट हारने से उनकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को झटका लगा था और अब वनडे सीरीज के पहले मैच के बाद, उनका वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करने का सपना भी अधूरा रह सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे बुरी तरह से हारने वाली श्रीलंकाई टीम को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है और इस वजह से आईसीसी ने मौजूदा सुपर लीग चक्र में श्रीलंका के अंको से एक अंक कम कर दिया है।
खिलाड़ियों और समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। धारा न्यूनतम ओवर रेट से सम्बंधित है और निर्धारित समय में कम ओवर रहने पर चार्ज लगाए जाते हैं।
इसके अलावा आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग खेलने की स्थिति के अनुच्छेद 16.12.2 के अनुसार, एक टीम को प्रत्येक ओवर शॉर्ट के लिए एक अंक का दंड दिया जाता है।
मैच रेफरी जेफ क्रो ने दासुन शनाका की टीम को निर्धारित समय से एक ओवर पीछे पाया। इसी वजह से श्रीलंकाई टीम को 20 फीसदी जुर्माना और एक अंक की कटौती का खामिया भुगतना पड़ा है।
मैदानी अंपायर शॉन हैग और वेन नाइट्स, तीसरे अंपायर क्रिस ब्राउन और चौथे अंपायर कोरी ब्लैक ने चार्ज लगाए थे। श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और अब किसी भी तरह की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बता दें कि पहले वनडे में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन बनाये थे, जवाब में श्रीलंकाई टीम मात्र 76 रनों पर ढेर हो गई थी। कीवी तेज गेंदबाज हेनरी शिपली ने घातक गेंदबाजी करते हुयी पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
सीरीज का दूसरा वनडे मंगलवार, 28 मार्च को खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला रद्द करना पड़ा। ऐसे में श्रीलंका को वर्ल्ड कप में डायरेक्ट क्वालीफाई करने के लिए अंतिम वनडे जीतना होगा, साथ ही कुछ अन्य टीमों पर भी निर्भर रहना होगा।