श्रीलंका के बल्लेबाज ने रचा इतिहास, भारतीय खिलाड़ी भी आज तक नहीं कर पाए यह कारनामा

श्रीलंका के कमिंदू मेंडिस ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है (Photo Credit - @CricCrazyJohns)
श्रीलंका के कमिंदू मेंडिस ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है (Photo Credit - @CricCrazyJohns)

Kamindu Mendis Big Record in SL vs NZ 2nd Test : श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गाले में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाज कमिंदू मेंडिस ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने जबरदस्त बैटिंग करते हुए नाबाद 182 रन बनाए। इस दौरान कमिंदू मेंडिस ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वो अब 5 टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे तेज एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इसके साथ ही डॉन ब्रैडमैन और जॉर्ज हेडली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज पैथुम निसांका सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद दिमुथ करुणारत्ने और दिनेश चांडीमल ने पारी को संभाल लिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की। दिमुथ करुणारत्ने ने 46 और दिनेश चांडीमल ने 208 गेंद पर 116 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में एंजेलो मैथ्यूज ने भी 88 रनों की पारी खेली।

कमिंदू मेंडिस सबसे तेज 5 टेस्ट शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाज बने

इसके बाद कमिंदू मेंडिस ने भी अपने बल्ले का जौहर दिखाया। उन्होंने नाबाद 182 रन बना दिए। कमिंदू मेंडिस के टेस्ट करियर का यह 5वां शतक है। उन्होंने मात्र 13 ही पारियों में ये 5 शतक जड़ दिए हैं। इसके साथ ही कमिंदू मेंडिस के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। वो अब टेस्ट में 5 शतक लगाने वाले सबसे तेज एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा कमिंदू मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का कारनामा भी किया है।

ओवरऑल संयुक्त रूप से वह तीसरे सबसे तेज यह कारनामा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 13 पारियों में 1000 रन बनाने का कारनामा किया था। मेंडिस से आगे अब केवल एवर्ट वीक्स (12) और हर्बर्ट शटक्लिफ ही हैं।

एशियन रिकॉर्ड के मामले में कमिंदू मेंडिस ने पाकिस्तान के फवाद आलम का रिकॉर्ड तोड़ा। फवाद आलम ने 22 पारियों में 5 टेस्ट शतक जड़े थे। हालांकि अब मेंडिस ने महज 13 पारियों में 5 टेस्ट शतक लगाकर उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now